Mulank 7 Jyotish 2 may 2025 Numerology Prediction: करीबियों का सहयोग मिलेगा, वचन पूरा करेंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7, 2 may 2025: जरूरी बात सहजता से कह पाएंगे. करीबियों का सहयोग मिलेगा. वचन पूरा करेंगे. संबंधियों के साथ आनंद से रहेंगे. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. प्रेम में शुभता बनी रहेगी. भावनात्मक संतुलन बनाए रखेंगे. सभी का भरोसा जीतेंंगे. भेंटवार्ता मे सफल होंगे.

Advertisement
मूलांक मूलांक

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है.

नंबर 7- 2 मई 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 7 है. अंक 7 के लिए आज का दिन भाग्यवर्धक है. सभी क्षेत्रों में शुभता बनाए रखेंगे. पेशेवर मामलों में हितलाभ संवारेंगे. मान सम्मान को बल मिलेगा. करियर कारोबार सकारात्मक बनाए रहेंगे. प्रबंधकीय कार्यों में गति बनी रहेगी. योग्यजनों की सलाह से आगे बढेंगे. नियमों को बनाए रखेंगे. उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन दिखाएंगे. व्यक्तिगत मामलों में सहज रहेंगे. नवाचार बढ़ेगा. वार्ताओं में सक्रिय रहेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति की कार्यशैली प्रभावपूर्ण होती है. लोगों से सीधे संपर्क में कम ही रहते हैं. संतुलन से जीने वाले होते हैं. आज इन्हें सक्रियता बनाए रखना है. सबकी बातों पर ध्यान देंगे. साहस बढ़ेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में वृद्धि होगी. साहस पराक्रम बढ़ा रहेगा. पेशेवर प्रयासों में सफलता बढ़त पर बनी रहगी. संबंध पक्ष में बनेंगे. वरिष्ठ सहयोगी होंगे. आगे आने का प्रयास रहेगा. लाभ विस्तार संवार पर रहेगा. साझा प्रयास सकारात्मक रहेंगे. प्रलोभन में न आएं. मेहनत से जगह बनाएंगे.

पर्सनल लाइफ- जरूरी बात सहजता से कह पाएंगे. करीबियों का सहयोग मिलेगा. वचन पूरा करेंगे. संबंधियों के साथ आनंद से रहेंगे. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. प्रेम में शुभता बनी रहेगी. भावनात्मक संतुलन बनाए रखेंगे. सभी का भरोसा जीतेंंगे. भेंटवार्ता मे सफल होंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- प्रभावी व उम्दा प्रदर्शन बनाए रखेंगे. विनय विवेक बल पाऐंगे. जल्दबाजी से बचेंगे. व्यवस्था संवारेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उत्साह मनोबल बढ़ेगा.

 फेवरेट नंबर-  1 2 4 6 7

फेवरेट कलर- लहसुनिया

एलर्ट्स- ध्यान प्राणायाम बढ़ाएं. चूक से बचें. अवसर का लाभ उठाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement