नंबर 7
6 मई 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 2 है. आज का दिन अंक 7 के लिए शुभकारी है. कार्य व्यापार में लक्ष्य साधेंगे. बहुमुखी सफलता संभव है. लाभ प्रतिशत बेहतर बनाए रखेंगे. सबसे सामंजस्ता बनाए रखेंगे. आर्थिक गतिविधियों में रुचि दिखाएंगे. रिश्तों में भरोसा बढ़ेगा. नीति नियम निरंतरता पर ध्यान देंगे. पेशेवर प्रयास बने रहेंगे. अवसर भुनाने की कोशिश बनाए रखेंगे. निजी संबंधों को बल मिलेगा. केतु के अंक 7 के व्यक्ति अच्छे योजनाकार होते हैं. व्यवस्था प्रबंधन में सक्षम होते हैं. जिम्मेदारी निभाने में पीछे नहीं हटते हैं. आज इन्हें कार्य प्रदर्शन बनाए रखना है. कामकाज बेहतर रखेंगे. रुटीन संवारेंगे. जोखिम से बचेंगे. शांत रहेंगे.
मनी मुद्रा- करियर कारोबार में अनुशासन अनुपालन रखेंगे. सजगता व सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. कार्यगति संतुलित रहेगी. अपेक्षा के अनुरूप परिणाम बनेंगे. काम समय से पूरा करेंगे. प्रबंधन प्रशासन पर जोर रखेंगे. व्यवस्थागत संचालन बेहतर रहेगा. कामकाजी अवसरों को भुनाएंगे. पेशेवरता बढ़ाएंगे.
पर्सनल लाइफ- व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास बनाए रहेंगे. परिवार के लोग सहयोगी होंगे. मित्र मददगार बने रहेंगे. भ्रमण पर जा सकते हैं. रिश्तों में उत्साह रहेगा. मन की बात कहने में सहज रहेंगे. बड़ों की आज्ञाकारिता बनाए रहेंगे. जल्दबाजी न दिखाएं. सबको जोड़ने का प्रयास रहेगा.
हेल्थ ऐंड लिविंग- समयपालन में प्रभावी रहेंगे. साख प्रभाव में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. असहजताएं दूर होंगी. मनोबल बना रहेगा. सात्विकता रखेंगे.
फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 6 7 9
फेवरेट कलर- लाल चंदन
एलर्ट्स- विनम्र व सजग रहें. बात ध्यान से सुनें. मेलजोल बढ़ाएं. लक्ष्य पर फोकस रखें.
अरुणेश कुमार शर्मा