Mulank 5 Jyotish 03 November 2033 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 5 वालों का दिन

Mulank 5 Jyotish 03 November 2033 Numerology Prediction: अंक 5 के लिए आज का दिन तात्कालिक सफलता का संकेतक है. उपलब्ध अवसरों को भुनाने की सोच बढ़ाएं. करियर व्यवसाय में सक्रियता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों में शुभता रहेगी. अपनों से सामंजस्य बनाए रखेंगे.

Advertisement
आज का मूलांक 5 आज का मूलांक 5

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 5
3 नवंबर 2033 का मूलांक 3 और भाग्यांक 3 है. अंक 5 के लिए आज का दिन तात्कालिक सफलता का संकेतक है. उपलब्ध अवसरों को भुनाने की सोच बढ़ाएं. करियर व्यवसाय में सक्रियता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों में शुभता रहेगी. अपनों से सामंजस्य बनाए रखेंगे. रुटीन संवारेंगे. बुध के अंक 5 के व्यक्ति बड़े लक्ष्यों को टुकड़ों में बांटकर समय पर पूरा करते हैं. बड़ी सफलताओं तक औरों से जल्द पहुंचते हैं. अनुमान में बेहतर होते हैं. तेज निर्णय लेते हैं. आज इन्हें सबकी मदद से परिणाम संवारने का अवसर मिलेगा. नैसर्गिक गुणों का लाभ उठाएंगे. भेंटवार्ता पर जोर रखेंगे. जेखिमपूर्ण कार्यां से बचें. सजगता बढ़ाएंगे. निरंतरता अनुशासन रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. योजनाओं में गति देंगे. कार्य व्यापार में सक्रियता व उूर्जा बनाए रखेंगे. व्यंर्थ चर्चा-बहस से बचेंगे. फोकस बनाए रखेंगे. व्यवस्था पर जोर होगा. कार्य व्यापार संवर पर रहेगा. विविध मामले पक्ष में रहेंगे. सौदे समझौतों में उत्साह से काम लेंगे.

पर्सनल लाइफ- मेलजोल बढ़ाने का प्रयास रहेगा. धैर्य धर्म रखेंगे. भावनात्मक विषयों में बेहतर रहेंगे. प्रेम संबंध मधुर बने रहेंगे. त्याग बलिदान की भावना रखेंगे. संवाद संवरेगा. सभी का ख्याल रखें. साज संवार बढ़ाएं. सीख सलाह बनाए रखेंगे. चर्चा में जल्दबाजी से बचें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यवहार असरदार रहेगा. घर में सुख सौख्य बढ़ेगा. आदरभाव संवार लेगा. भौतिक सुविधा संसाधन बढ़ेंगे. अपनों की सहायता करेंगे. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 8

फेवरेट कलर- फिरोजी

एलर्ट्स- संतुलन बढ़ाएं. न्यायिक मामलों धैर्य रखें. प्रलोभन में न आएं. सावधानी बरतें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement