Mulank 2 Jyotish 24 april 2025 Numerology Prediction: मूलांक 2 वाले लक्ष्यों को पूरा करेंगे, जानिए क्या कहते हैं सितारे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 24 april 2025: 2 मूलांक वालों का आज का दिन उम्मीदों पर खरा उतरने में मददगार है. पेशेवर मामलों में स्पष्टता बनाए रखेंगे. सफलता प्रतिशत अच्छा रहेगा. सपरिवार आनंद से रहेंगे. उत्सव आयोजन की रूपरेखा बनाएंगे. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. सीख सलाह पर जोर रखेंगे. आस्था विश्वास से लक्ष्य साधेंगे. महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. ठगों धूर्तों से सावधान रहेंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 2 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 2 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

मूलांक 2: जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है.

नंबर 2- 24 अप्रैल 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 1 है. अंक 2 के लिए आज का दिन उम्मीदों पर खरा उतरने में मददगार है. पेशेवर मामलों में स्पष्टता बनाए रखेंगे. सफलता प्रतिशत अच्छा रहेगा. सपरिवार आनंद से रहेंगे. उत्सव आयोजन की रूपरेखा बनाएंगे. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. सीख सलाह पर जोर रखेंगे. आस्था विश्वास से लक्ष्य साधेंगे. महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. ठगों धूर्तों से सावधान रहेंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति सरल होते हैं. मन के वशीभूत रहते हैं. दिल की आवाज को प्राथमिकता देते हैं. आज इन्हें वाणी व्यवहार में मधुरता और प्रभाव बनाए रखना है. पहल करने का भाव रहेगा. मित्रों से भेंट होगी. प्रियजन सहयोगी होंगे. अवरोध दूर होंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. उल्लेखनीय प्रदर्शन बनाए रहेंगे. लक्ष्यों को बखूबी पूरा करेंगे. वाण्जि्यिक एवं प्रबंधकीय प्रयास बल पाएंगे. चारों ओर संतुलन बढ़ाएंगे. नियम अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. नवाचार में रुचि लेंगे. कारोबारी गतिविधियों में सक्रियता बढ़ाएंगे. सूझबूझ और साहस से आगे बढ़ेंगे. पेशेवर रुटीन संवारेंगे.

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक विषयों में रुचि रहेगी. प्रेम में अनुकूलता रहेगी. परिजनों का विश्वास पाएंगे. अति उत्साहित न हों. निजी मामलों में प्रभावशाली बने रहेंगे. संबंधों में शुभता भरेंगे. रिश्तों में विनम्रता बढ़ाएंगे. मन की बात कहने में आगे रहेंगे. चर्चा में स्पष्टता बढ़ाएंगे. फोकस रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यवस्था पर नियंत्रण रहेगा. मान सम्मान बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य पर बल देंगे. उत्साह मनोबल रखेंगे. कार्यशैली आकर्षक रहेगी. अवसर भुनाएंगे. बड़ी सोच रखेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 6 8  

फेवरेट कलर- भगवा

Advertisement

एलर्ट्स- आपसी सामंजस्य बढ़ाएं. परस्पर विश्वास रखें. आशंकाएं त्यागें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement