नवरात्र के इस पावन मौके पर पंडित प्रवीण मिश्र बात करेंगे देवी महागौरी की महिमा के बारे में. नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है, महागौरी की उपासना से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, मां महागौरी का ध्यान करने से अलौकिक शक्तियां प्राप्त होती हैं. इनके पूजन से सभी नौ देवियां प्रसन्न होती है. देवी का रंग गौर होने के कारण इनका नाम महागौरी पड़ा. देवी महागौरी की चार भुजाएं तथा वृषभ इनका वाहन है. दायें हाथ में अभय मुद्रा तथा नीचे वाले दायें हाथ मे त्रिशूल है. ऊपर वाले बाएं हाथ मे डमरू और नीचे बायें हाथ में वर मुद्रा है.