साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज यानि 08 नवंबर, मंगलवार को लगने वाला है. मेष राशि में लगने वाला ये चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान होगा. चूंकि ये चंद्र ग्रहण भारत में नजर आने वाला है, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा. आगामी चंद्र ग्रहण ग्रह गोचर के नजिरए से भी खास रहने वाला है. कई दशकों बाद ऐसी स्थिति बन रही है जब चंद्र ग्रहण के बाद एक ही महीने में 5 प्रमुख ग्रहों की चाल बदलेगी. चंद्रग्रहण के प्रभाव और नेगेटिविटी क कैसे करें दूर. इसे जानने के लिए ज्योतिषाचार्य द्वारा बताए गए बेहद सरल-से उपाय आजमाएं. देखें ये वीडियो.
The year-end lunar eclipse of 2022 will be seen in some parts of India and across the globe on November 8, Tuesday. It is a total lunar eclipse that will be visible in India. There will also be effect of this eclipse on zodiac signs. How to reduce effect of Lunar Eclipse on you? Know astrological predictions for this.