एक खिड़की से मिली प्रेरणा, जो पूरे विश्व में सेवा, निष्ठा और भक्ति के अद्भुत संयोग का संगम बन गई, दुनिया की विशालतम रसोई बनी अक्षयपात्र, जहां करोड़ों-करोड़ों बच्चों को मुफ्त भोजन ही नहीं, पौष्टिक, शुद्ध, सात्विक भोजन दिया जाता है. अक्षय पात्र फाउंडेशन के संस्थापक और चेयरमैन पद्मश्री मधु पंडित दास ने अपने अनुभव साझा किए.