Weekly Rashifal: अक्टूबर का नया सप्ताह इन 4 राशियों के लिए शुभ, मिलेगी खुशखबरी

Weekly Rashifal: ये नया सप्ताह 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement
साप्ताहिक राशिफल साप्ताहिक राशिफल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Weekly Rashifal: ये नया सप्ताह 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत अष्टमी, नवमी और दशहरा से होने रही है. इस सप्ताह वृषभ, वृश्चिक, मीन और कन्या में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

Advertisement

1. मेष-  मेष राशि वाले इस सप्ताह करियर से जुड़ा फैसला ले सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी. नौकरी बदलने में सफलता प्राप्त होगी. मेष राशि वाले अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें. अपना खान-पान इस सप्ताह विशेष रूप से ठीक रखें. अगर कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो ज्यादा ध्यान दें.

2. वृष- वृष राशि वालों के लिए ये सप्ताह लाभ कराने वाला है. रुके हुए काम पूरे होंगे. अच्छी खबर प्राप्त होगी. इस सप्ताह आत्मविश्वास अच्छा रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. फंसा हुआ पैसा प्राप्त करने में सफलता मिलेगी. सीनियर से न उलझें. जो लोग व्यापार करते हैं उसमें एक्टिव होकर काम करें.

3. मिथुन-  मिथुन राशि वालों को अंजान लोगों से मदद मिलेगी. आपके काम समय पर पूरे होंगे. प्रॉपर्टी से जुड़े फैसलें न लें. करियर के क्षेत्र में जल्दबाजी बिल्कुल न दिखाएं. धैर्य से सोच समझ कर निर्णय लें. जो लोग व्यापार करते हैं उनको लाभ होगा.  

Advertisement

4. कर्क-  कर्क राशि वालों को जीवन में सुख सुविधाओं की प्राप्त होगी. इस सप्ताह आप कोई सामान खरीद सकते हैं. करियर से संबंधित फैसला बहुत सोच समझ कर लें. कोई जल्दबाजी न दिखाएं.

5. सिंह-  सिंह राशि वालों की सभी परेशानियां दूर होंगी. अगर किसी से अनबन चल रही है तो वो समाप्त होगी. यात्रा से लाभ के योग बन रहे हैं. व्यापार में निवेश करने के लिए अनुकूल समय है. सिंह राशि वाले मतभेद में किसी के साथ न उलझे. 

6. कन्या- कन्या राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा. करियर के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे. सकारात्मक सोच लाभ कराएगी. व्यापार में स्थिति पक्ष में रहेगी. कन्या राशि वाले सेहत के मामले में लापरवाही न करें और खानपान का ख्याल रखें. 

7. तुला-  तुला राशि वालों के रुके हुए कार्य बनेंगे. धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे. जो लोग करियर में आगे जाना चाहते हैं तो ये समय अच्छा है. इस सप्ताह घर-परिवार वालों से अगर कोई बात कहना चाहते हैं तो अवश्य कह दीजिए.

8. वृश्चिक- वृश्चिक राशि इस सप्ताह निवेश करने से बचें. नौकरी में अधिकारियों से मेलमिलाप बढ़ेगा और आपकी बात का सम्मान होगा. अगर किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो ये समय अनुकूल रहेगा. वृश्चिक राशि वालों को अपने घर परिवार वालों की सलाह को जरूर सुनना है. 

Advertisement

9. धनु- धनु राशि वाले करियर से संबंधित फैसलें सोच समझ कर करें. बिजनेस में पैसा परिवार वालों की सलाह से ही लगाएं. पैसों का लेनदेन न करें. साथ ही जिसका पैसा लिया है उन्हें लौटा दें. 

10. मकर- मकर राशि वाले अपने विचार सबके साथ साझा करें. व्यापारियों के लिए अनुकूल रहेगा. आपकी मेहनत व्यापार को नई दिशा मिल सकती है. कोई महत्वपूर् फैसला लेना है तो आप शुक्रवार के दिन ले सकते हैं. यात्रा से लाभ के योग आपके लिए बन रहे हैं.

11. कुंभ-  कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.  नौकरी आपके पक्ष में रहेगी. आपके काम की सराहना होगी. व्यापार में निवेश का समय है. यात्रा से आपको लाभ होगा. यदि आप कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन ले सकते हैं.

12. मीन- मीन राशि वाले इस सप्ताह मान सम्मान प्राप्त करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति आपको लाभ कराएगी. मेहनत का फल मिलेगा. व्यापार में धन लगाने का समय है. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. अपने खान-पान का विशेष ध्यान दें. कोई दवाई ले रहे हैं तो अवश्य समय पर लेते रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement