Vikram Samwat 2080: हिंदू नववर्ष की होने जा रही है शुरुआत, इन 5 राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Vikram Samwat 2080: 22 मार्च 2023 यानी कल विक्रम संवत 2080 हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा. नया वर्ष लगने पर नया संवत्सर प्रारंभ होता है. शास्त्रों में कुल 60 संवत्सर बताए गए हैं. हिंदू नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी होगी. हिंदू नववर्ष कुछ राशियों के लिए अच्छा रहेगा और कुछ राशियों के लिए अशुभ. आइए जानते हैं कि हिंदू नववर्ष किन राशियों के लिए रहेगा अशुभ.

Advertisement
हिंदू नववर्ष हिंदू नववर्ष

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

Vikram Samwat 2080: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नव-वर्ष का प्रारंभ होता है. 2023 के हिन्दू नववर्ष 'विक्रम संवत 2080' की शुरुआत 22 मार्च यानी कल से होने जा रही है. उसी दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी. साथ ही मीन राशि में ग्रहों का संयोग भी बन रहा है. मीन राशि में सूर्य, चंद्रमा, गुरु, बुध चंद्रमा और नेपच्युन महापंचायत लगाकर बैठे होंगे.

Advertisement

इस बार हिन्दू नववर्ष की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है. इसलिए बुध इस नए साल के राजा माने जा रहे हैं और शुक्र इस नए साल के मंत्री माने जा रहे हैं. 2080 का नव संवत्सर "पिंगल" नाम से पुकारा जाएगा. आइए जानते हैं कि हिंदू नव वर्ष किन राशियों के लिए अशुभ साबित होने वाला है.

इन राशियों के लिए रहेगा अशुभ 

1. मेष

मेष राशि के जातकों इस नए साल में काफी खर्च उठाने पड़ सकते हैं. कारोबार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा. इस साल आपको कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं करना है. कोई भी फैसला लेने से पहले फायदे नुकसान के बारे में जरूर सोच लें नहीं तो घाटे में जा सकते हैं. अपने गुरुजनों या घर के बड़ों से सलाह मशवरा करना आपके लिए सही रहेगा इससे धन की हानि करने से बच सकते हैं. सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होगा. 

Advertisement

2. वृषभ

वृषभ राशि वालों के लिए हिंदू नववर्ष सबसे ज्यादा खर्चीला रह सकता है. इस वर्ष आप में असुरक्षा और चिंता की भावना बढ़ सकती है, जिसके असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा. आपकी आर्थिक उन्नति होगी, लेकिन धन की बचत करने में कुछ मुश्किलें आपको आ सकती हैं. आपके वाणी की कठोरता पारिवारिक जीवन में दिक्कत पैदा कर सकती है, इसलिए बातचीत के दौरान शब्दों को सोच समझकर इस्तेमाल करें.

3. वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नए साल थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है. इस नए साल में आपके शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है. आपके ऊपर उधार भी बढ़ सकता है. अपने खर्चों को लेकर इस दौरान सावधान रहें. आमदनी और खर्चों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करें. इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग विदेशों में बसना चाहते हैं उन्हें इस दौरान सफलता मिल सकती है.

4. मकर

आपके लिए हिंदू नव वर्ष उतार चढ़ाव भरा रहेगा. शनि की तीसरे चरण की साढ़ेसाती की वजह से ये साल आपके लिए फिजूल खर्चों के योग बनाने वाला साबित होगा. साथ ही इस दौरान आपको मानसिक तनाव जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय निवेश में सावधान रहना होगा. बिजनेस में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

5. कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए हिंदू नव वर्ष की शुरुआत थोड़ी खराब रह सकती है. कुंभ राशि के जातकों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. पारिवारिक जीवन के लिहाज से समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है. पारिवारिक जीवन में गृह क्लेश ज्यादा बढ़ सकता है. हालांकि कार्य क्षेत्र में आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है. छोटी-छोटी बीमारियां हो सकती हैं. प्रेम के लिए समय अनुकूल नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement