Vaishakh Month 2025: वैशाख माह में पितरों की कृपा के लिए करें ये एक काम, दुख-दरिद्रता होगी दूर

Vaishakh Month 2025: वैशाख का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है और माना जाता है कि इस दौरान भगवान विष्णु की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसे धर्म, भक्ति और तप का प्रतीक कहा गया है.

Advertisement
pitru paksha 2024 trayodashi tithi pitru paksha 2024 trayodashi tithi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

Vaishakh Month 2025: वैशाख महीना हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना है. इस महीने को बहुत शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि इस पावन माह में पवित्र नदियों में स्नान, जप, तप और दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. यह महीना भगवान विष्णु को समर्पित है और माना जाता है कि इस दौरान भगवान विष्णु की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसे धर्म, भक्ति और तप का प्रतीक कहा गया है. वैशाख माह में भगवान श्रीकृष्ण की आराधना का विशेष फल मिलता है, साथ ही भगवान विष्णु को भी यह महीना अत्यंत प्रिय माना गया है. 

Advertisement

ज्योतिषविद प्रवीण मिश्र ने वैशाख के महीने में किए जाने वाले कुछ ऐसे दिव्य प्रयोग बताए हैं, जो किसी भी व्यक्ति का भाग्य बदल सकते हैं.

1. तुलसी की माला से 108 बार 'ओम माधवाय नम:' मंत्र का जाप
इस मंत्र का जाप करने से आपका वैशाख का पूरा महीना बहुत अच्छा बीतेगा. भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी. जीवन के सारे कष्ट और परेशानियां दूर होंगी. वैशाख में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र के जरिए उनके माधव स्वरूप का ध्यान करना है.

2. मां गंगा की उपासना
वैशाख के महीने में कम से कम एक बार गंगा स्नान या मां गंगा की पूजा अवश्य करें. मां गंगा के श्री चरणों में माथा टेकें. अगर संभव हो तो किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान करें करें.

Advertisement

3. पितरों की कृपा पाने का अवसर
वैशाख मास की अमावस्या में अपने पितरों के निमित्त दान और तर्पण अवश्य  करें. इससे आपके जीवन की समस्याएं समाप्त होंगी और दुख-दरिद्रता दूर होंगी. महत्वपूर्ण कार्यों में आ रही बाधाओं का अंत होगा.

4. अन्न, जल और वस्त्र का दान
वैशाख माह में जल के दान के लिए एक घड़ा लें. उसमें शुद्ध जल भरें और किसी गरीब व्यक्ति को शीतल जल से भरा हुआ घड़ा दान करें. वस्त्र के दान के लिए सफेद वस्त्र का दान करें. अन्न दान में चावल, दाल, आटा, तरबूज, खरबूज, अंगूर का दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. वैशाख के महीने में भगवान विष्णु की पूजा और दान करने से आपको श्री हरि विष्णु की विशेष कृपा मिलेगी.   

वैशाख के महीने में क्या न करें?
1. वैशाख के महीने में मांसाहार का सेवन न करें. 
2. दिन के समय सोने से परहेज करें.
3. घर में काले रंग के कपड़े, चादर, पर्दों का प्रयोग करने से बचें.
4. घर में किसी भी तरह की गंदगी न टिकने दें. प्रतिदिन सफाई करें और सारा कचरा घर से बाहर निकाल दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement