हस्तरेखा: ऐसे आता है विवाह का योग, जानें इन खास बातों के बारे में

हस्तरेखा शास्त्र की माने तो हथेली की कई रेखाएं व्यक्ति के भाग्य से जुड़ी कई रोचक बातों की जानकारी प्राप्त होती है. हस्तरेखाओं से व्यक्ति का जीवन, उसका स्वभाव आदि बातें  समझी जा सकती हैं. लेकिन आज हम जानेंगे हस्तरेखा के द्वारा विवाह और करियर के बारे में. विवाह रेखा सबसे छोटी रेखा के नीचे बराबर में होती है. जिन लोगों की हस्तरेखा इस प्रकार की होती हैं वह लोग चिकित्सा, राजनीति, प्रबंधन या सरकारी क्षेत्रों से जुड़े कार्यों में जाते हैं.

Advertisement
ऐसे आता है विवाह का योग, जानें इन खास बातों के बारे में ऐसे आता है विवाह का योग, जानें इन खास बातों के बारे में

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

हस्तरेखा से जिंदगी के जुड़े कई राज़ जाने जा सकते हैं. हस्तरेखा ज्योतिष के द्वारा हाथ की रेखाएं देखकर ही आपके भविष्य से जुड़ी कई बातें पता की जा सकती हैं जैसे विवाह, उम्र, प्रेम, करियर आदि. हस्तरेखा शास्त्र की माने तो हथेली की कई रेखाएं व्यक्ति के भाग्य से जुड़ी कई रोचक बातों की जानकारी प्राप्त होती है. हस्तरेखाओं से व्यक्ति का जीवन, उसका स्वभाव आदि बातें समझी जा सकती हैं. लेकिन आज हम जानेंगे हस्तरेखा के द्वारा विवाह और करियर के बारे में.     

Advertisement

विवाह रेखा सबसे छोटी रेखा के नीचे बराबर में होती है. जितनी ये रखा साफ सुथरी और स्पष्ट होती है, उतना ही वैवाहिक जीवन उत्तम होता है. अगर ये रेखा ऊपर की तरफ जाएगी तो शादी के बाद आपके जीवन में डाउनफॉल होगा और अगर रेखा नीचे की तरफ जाएगी तो वैवाहिक जीवन में अशांति रहेगी. अगर किसी की वैवाहिक रेखा आगे चलकर टूट जाए या दो भागों में बट जाए तो आपके शादी टूटेगी या आपके दो विवाह होने की संभावना है. बहुत बार विवाह रेखा के आसपास कई छोटी छोटी रेखाएं होती हैं तो ये रेखाएं विवाह के पहले के संबंधों के बारे में बताती हैं या फिर विवाह के बाद के संबंधों के बारे में बताती हैं. 

आपके चंद्रमा या शुक्र के पर्वत पर आपको छोटी छोटी महीन रेखाएं होती हैं. जब चंद्रमा या शुक्र के पर्वत का रंग गुलाबी हो जाए तो इसका मतलब प्रेम संबंध की शुरुआत होने लगी है. जब शुक्र का पर्वत बहुत ज्यादा उभरा हुआ हो यो अंगूठे के नीचे की हिस्सा बहुत ज्यादा मजबूत हो तो प्रेम विवाह का योग बन जाता है. अगर चंद्रमा या शुक्र के पर्वत पर रेखाओं का जाल बना हुआ हो तो प्रेम विवाह में सफलता नहीं मिलती हैं. या प्रेम जीवन में बहुत ज्यादा तनाव है. 

Advertisement

कुछ लोगों की हथेली में गुरु पर्वत ऊपर की ओर उभरा हुआ होता है. तो यह स्थिति शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अत्यंत लाभप्रद माना जाता है. जिन लोगों की हस्तरेखा इस प्रकार की होती हैं वह लोग चिकित्सा, राजनीति, प्रबंधन या सरकारी क्षेत्रों से जुड़े कार्यों में अपना करियर सुगमता पूर्वक बना सकते हैं. मध्यम उंगली के नीचे स्थित शनि पर्वत का हस्तरेखा में विशेष स्थान होता है. कुछ लोगों की हथेली में शनि पर्वत ऊपर की उभरा हुआ होता है, तो ऐसे लोगों को अपने जीवन में करियर से जुड़े मामलों में अधिक परिश्रम करना पड़ता है. इस प्रकार के लोग पुरातत्ववेदा, बागबानी के कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं.

हथेली में सूर्य पर्वत का स्थान अनामिका उंगली के ठीक नीचे होता है. हस्तरेखा विशेषज्ञों के अनुसार जिन लोगों की हथेली में सूर्य पर्वत ऊपर की ओर उभरा हुआ होता है, ऐसे लोग चिकित्सा से जुड़े क्षेत्रों में सफलतापूर्वक अपना करियर बनाते हैं. जिन लोगों की जीवन रेखा गुरु पर्वत की ओर ऊंचाई तक जाती है तो ऐसे लोगों को सफलता सुगमता से प्राप्त होती है. ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी में आसानी से सफलता प्राप्त होती है. अगर दोनों हथेलियों में भाग्य रेखा शनि पर्वत की ओर दिखे तो ऐसे लोगों को प्रशासनिक पद आसानी से प्राप्त हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement