टैरो राशिफल 27 दिसंबर 2023: वृष राशि वाले जल्द शुरू करेंगे नया काम, विवाह के बन रहे हैं योग

Tarot horoscope 28 December 2023: आप जिससे प्रेम करते थे, और उसको अपने जीवन में हमेशा के लिए अपना साथी बनाकर रखने की इच्छा रखते आए थे. अब वह इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है. आप दोनों के परिजन आप को सहमति दे चुके हैं । आप दोनों के परिवारों में इस विवाह की तैयारियां जोरों शोरों से तैयार हो शुरू हो चुकी है. 

Advertisement
वृष टैरो राशिफल वृष टैरो राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृषभ  (Taurus):-
Cards:- Two of Cups


आप खुशियों की आसमान पर विचरण कर रहे हैं. आप जिससे प्रेम करते थे, और उसको अपने जीवन में हमेशा के लिए अपना साथी बनाकर रखने की इच्छा रखते आए थे. अब वह इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है. आप दोनों के परिजन आप को सहमति दे चुके हैं । आप दोनों के परिवारों में इस विवाह की तैयारियां जोरों शोरों से तैयार हो शुरू हो चुकी है. आपके कदम तो अब जमीन पर पड़ते ही नहीं है. आपने इस रिश्ते को प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत और प्रयास किया है. साथ ही अपने कार्य क्षेत्र में भी अपनी काबिलियत दिखाई है.

Advertisement

आप पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारियां निभाने में सक्षम है. जल्दी आप किसी नए कार्य की शुरुआत भी करने जा रहे हैं, जो की आपकी लंबे समय से एक महत्वकांक्षा  रही है. आपने इस कार्य की योजना बनाने से पूर्व कार्य के सभी महत्वपूर्ण पक्षों का बारीकी से निरीक्षण कर लिया है. एक मजबूत योजना इस कार्य को क्रियान्वित करने के लिए तैयार की है. जल्दी आप इस कार्य  का शुभारंभ करेंगे. विश्वास रखिए ये कार्य आपको सफलता तक जरूर लेकर जाएगा. इस कार्य की सफलता आपके मान सम्मान और यश में वृद्धि करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement