कुंभ (Aquarius):-
Cards:- The Fool
आपका मनमौजी और हिम्मती स्वभाव आपके लिए एक नया अवसर लेकर आया है. ये कार्य आपके कार्य क्षेत्र से अलग है. आप उत्साहित है, इस कार्य को करने के लिए. एक नई सोच और एक नया अवसर आपके विचारो को ऊंची उड़ान देगा. ऐसा आपको विश्वास है. आपके पास काफी ज्ञान है. हर क्षेत्र और हर विषय से संबंधित. पर आपने कभी उसका ढंग से उपयोग नहीं किया है.
अब आपको मौका मिलने जा रहा है अपनी प्रतिभा को दिखाने का. आपको अपने लापरवाह स्वभाव पर थोड़ा नियंत्रण रखना पड़ेगा. और साथ ही व्यवहार में धैर्य और संयम लेकर आना भी जरूरी है. आप अपने कार्यों के प्रति ईमानदार और मेहनती है. आगे आपको दुनिया देखनी है, अपने कार्यों को सफल बनाकर. आपके परिजन, मित्र और आपका प्रिय आपकी इस उपलब्धि पर खुश है. आपने उन्हें विश्वास दिलाया है, कि आप उनका नाम रोशन करेंगे और साथ ही अपने लिए अपने कार्य क्षेत्र में अच्छी जगह बनाएंगे.
दिशा भटनागर