Surya Grahan 2025: Surya Grahan 2025: वृश्चिक राशि के लिए साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुभ, अचानक होगा धन लाभ

Surya Grahan 2025: 21 सितंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि ज्योतिषविद ने इस ग्रहण को लेकर वृश्चिक राशि के बारे में क्या कहा है.

Advertisement
21 सितंबर सूर्य ग्रहण रात 11 बजे से लेकर देर रात 03.23 बजे तक रहेगा (Photo: Pexels) 21 सितंबर सूर्य ग्रहण रात 11 बजे से लेकर देर रात 03.23 बजे तक रहेगा (Photo: Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण रविवार, 21 सितंबर को लगने जा रहा है. यह ग्रहण कन्या राशि में लगेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसी वजह से सूतक काल मान्य नहीं होगा. ऐसे में लोग अपनी दिनचर्या और पूजा-पाठ सामान्य रूप से कर सकेंगे. ग्रहण के दौरान शनि मीन राशि में स्थित रहेंगे और सूर्य कन्या राशि में विराजमान होंगे. इस दौरान सूर्य और शनि के बीच समसप्तक योग बनेगा. ज्योतिष में यह योग जीवन में विशेष प्रभाव डालता है. ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्र के अनुसार, साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का वृश्चिक राशि के जातकों पर शुभ प्रभाव रहेगा.
 
आर्थिक लाभ 

Advertisement

ज्योतिषाचार्य प्रवीण के अनुसार, इस अवधि में आपको आर्थिक रूप से फायदा मिलने की संभावना है. अचानक धन प्राप्ति हो सकती है. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है या किसी निवेश से लाभ प्राप्त हो सकता है. साथ ही, जो लोग नया निवेश करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा. इस दौरान आपको सरलता से धन की प्राप्ति होगी और धन का संचय भी कर सकेंगे.

किन बातों का रखें ध्यान

वृश्चिक राशि वालों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. आपका अहंकार सफलता और तरक्की के बीच आ सकता है. वृश्चिक राशि वालों को इस समय अपनी कामयाबी या उपलब्धियों पर अहंकार नहीं करना चाहिए.

इस समय बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन वृश्चिक राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों की बातों को गंभीरता से सुनें और उनका आदर करें. घर और समाज में भी बड़े-बुजुर्गों की सेवा और सम्मान करने से आपके प्रयासों को और अधिक सफलता मिलेगी. 

Advertisement

उपाय

सूर्य ग्रहण के दिन वृश्चिक राशि वाले स्नान करें और शुद्ध वस्त्र धारण करें. इसके बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करें. किसी जरूरतमंद को चावल और दाल अवश्य दान करें. दाल-चावल के साथ थोड़े पैसे भी दान करना लाभकारी रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement