Shani Gochar 2023: शनि एक बार फिर राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शनि अपनी स्वराशि मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. 17 जनवरी को शाम को 05 बजकर 04 मिनट पर शनि राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि को न्याय का देवता कहा जाता है और कर्म फल दाता भी कहा जाता है. मतलब कि शनि कर्मों के हिसाब से जीवन पर प्रभाव डालते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषविद राखी मिश्रा से कि शनि का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए क्या प्रभाव लेकर आएगा.
शनि का यह गोचर मेष राशि वालों के एकादश भाव में है. माना जाता है कि मेष राशि वालों के लिए शनि अकारक का ग्रह माना जाता है. लेकिन शनि का एकादश भाव सबसे अच्छा भाव माना जाता है. इसको लाभ भाव कहा गया है. इसे इच्छाओं की पूर्ति का भाव भी कहा गया है. शनि का यह गोचर कुछ सकारात्मक परिणाम तो लेकर आएगा लेकिन कुछ नकारात्मक परिणाम भी लेकर आएगा. शनि के एकादश भाव की तीसरी दृष्टि मेष राशि वालों के लग्नभाव पर रहेगी. उसकी सप्तम दृष्टि पंचम भाव में रहेगी और दशम दृष्टि अष्टम भाव में रहेगी. शनि का यह गोचर मेष राशि के जातकों को मिलेजुले परिणाम देगा. मेष राशि वाले इस समय शनि की साढ़ेसाती और ढैया से भी मुक्त है.
नौकरी - व्यवसाय
शनि के इस गोचर से मेष राशि वालों को आमदनी के नए साधन प्राप्त होंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. मेहनत का आपको फल प्रदान होगा. शनि की तीसरी दृष्टि लग्नभाव में रहेगी इसलिए आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी. आपके रहन सहन में भी सुधार होगा. आपका रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है. इस समय आपका प्रमोशन हो सकता है. जमीन से जुड़े हुए काम भी पूरे हो जाएंगे. लंबे समय से रुके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे.
रिलेशनशिप
इस समय भाई बहनों से थोड़ा रिश्तों में थोड़ा तनाव हो सकता है. पार्टनर के साथ तनाव खत्म होंगे. शनि की दशम दृष्टि अष्टम भाव में रहेगी इसलिए आपको सेहत का ख्याल रखना होगा. ससुराल में किसी काम के लिए आप की आवश्यकता महसूस होगी और आप उनकी मदद करेंगे तो बड़ा अच्छा महसूस करते हुए आपके संबंध ससुराल पक्ष से बढ़िया हो जाएंगे. अगर आप नौकरी में हैं तो आपको इस समय आत्मनिर्भरता से सभी कार्य करने होंगे. इस समय फैसले सोच समझकर लेंगे होंगे. इस समय सीनियर्स से लड़ाई न करें. अपनी वाणी पर भी संयम रखें. शनि के इस गोचर से आपको दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ सकता है.
आर्थिक स्थिति
आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. विदेश यात्रा के संयोग बन रहे हैं. शनि जून से नवंबर तक जब वक्री होंगे उस समय आपकी स्थिति खराब हो सकती है. उस समय आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. जून से नवंबर के बीच बिजनेस में बड़े निवेश करने से सावधान रहें. शेयर मार्केट में भी निवेश से सतर्क रहें. नई पार्टनरशिप भी नहीं बनानी है. शनि के वक्री का समय राजनीतिक लोगों के लिए अच्छा रहेगा. आपको इस समय कार्यक्षेत्र में अच्छा स्थान प्राप्त हो सकता है.
aajtak.in