Saptahik Rashifal June 2023: जून का नया सप्ताह आज से शुरू, इन 3 राशियों में बन रहा धन योग

Saptahik rashifal june 2023: जून का नया सप्ताह तीन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. इन राशियों के खर्चों में कमी आएगी और आय में इजाफा हो सकता है. नौकरी, करियर, कारोबार में भी शुभ परिणाम मिलते नजर आएंगे.

Advertisement
Saptahik Rashifal June 2023: जून का नया सप्ताह आज से शुरू, इन 3 राशियों में बन रहा धन योग Saptahik Rashifal June 2023: जून का नया सप्ताह आज से शुरू, इन 3 राशियों में बन रहा धन योग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

Saptahik Rashifal June 2023: जून का नया सप्ताह शुरू हो गया है. यह सप्ताह 5 जून से 11 जून तक रहेगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह सप्ताह तीन राशियों (वृश्चिक, धनु और कुंभ) के लिए शुभ रहने वाला है. इन राशियों के खर्चों में कमी आएगी और आय में इजाफा हो सकता है. नौकरी, करियर, कारोबार में भी शुभ परिणाम मिलते नजर आएंगे. आइए जानते हैं इस सप्ताह की 3 लकी राशियों के बारे में.

Advertisement

मेष- करियर में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 75 है.

वृष- व्यर्थ की चिंता हो सकती है. जल्दबाजी में काम करने से बचें. महत्वपूर्ण काम अभी टाल दें. चावल का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 60 है.

मिथुन- कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. स्थान परिवर्तन हो सकता है . रिश्तों की समस्या हल होगी. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 70 है.

कर्क- स्वास्थ्य और मन में सुधार होगा. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. अतिथि का आगमन होगा. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 65 है.

सिंह- इस सप्ताह काफी व्यस्तता रहेगी. हालांकि संतान पक्ष की उन्नति होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 75 है.

Advertisement

कन्या- पारिवारिक समस्या हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कीमती सामान संभालकर रखें. चावल का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 60 है.

तुला- कोई शुभ सूचना मिल सकती है. रुका हुआ काम पूरा होगा. धन की समस्या हल होगी. शिव जी को जल अर्पित करें. क्रीम. 70 . 

वृश्चिक- धन लाभ के उत्तम योग हैं. करियर में सफलता मिलेगी. परिजन के स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन का दान करें. आपका शुभ रंग नारंगी और लकी नंबर 80.

धनु- महत्वपूर्ण कार्य बन जाएंगे. धन लाभ के उत्तम योग हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 90 है.

मकर- महत्वपूर्ण काम अभी टाल दें. लिखा-पढ़ी में सावधानी बरतें. वाहन सावधानी से चलाएं. चावल का दान करें. आपका शुभ रंग नीला और लकी नंबर 60 है.

कुम्भ- धन लाभ के योग हैं. शिक्षा में सफलता के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होता जाएगा. धन का दान करें. आपका शुभ रंग आसमानी और लकी नंबर 70 है. 

मीन- करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. काम की रुकावट दूर होगी. पिता की सलाह से लाभ होगा. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 80 है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement