सबरीमाला मंदिर 5 दिन के लिए खुला, रोजाना 250 श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन

कोरोना वायरस के मद्देनजर गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मंदिर को सिर्फ 5 दिन के लिए ही श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है.

Advertisement
सबरीमाला मंदिर 5 दिन के लिए खुला, रोजाना 250 श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन सबरीमाला मंदिर 5 दिन के लिए खुला, रोजाना 250 श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • मंदिर सिर्फ 5 दिन के लिए ही खोला गया है
  • 10 से 60 साल के आयु के लोगों को ही एंट्री

कोरोना संकट के चलते तकरीबन 7 महीने से बंद पड़ा केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर (Sabarimala temple) शनिवार, 17 अक्टूबर को सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मंदिर को सिर्फ 5 दिन के लिए ही श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है. इस बीच रोजाना सिर्फ 250 लोग ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में दर्शन के लिए जा सकेंगे.

Advertisement

मंदिर जाने वाले दर्शनाभिलाषियों के लिए वर्चुअल क्यू रजिस्ट्रेशन को जरूरी किया गया है. मासिक पूजा के लिए ही मंदिर को खोला गया है. कोरोना महामारी के चलते देशभर के बड़े धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था. अब अनलॉक की प्रक्रिया में धीरे-धीरे धार्मिक स्थानों को फिर से खोला जा रहा है.

पहले दिन 246 लोगों की बुकिंग
सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए डिजिटल प्रणाली के जरिए शनिवार को 246 लोगों ने बुकिंग की. कोरोना की रिपोर्ट साथ लेकर नहीं जा रहे लोगों का निलक्कल बेस कैम्प में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए घी, अभिषेक और अन्न दान के लिए मंदिर में खास व्यवस्था की गई है.

10 से 60 वर्ष के लोगों को अनुमति

मंदिर परिसर में 10 से 60 वर्ष की आयु के लोगों को ही एंट्री मिलेगी. साथ ही दर्शन करने वालों लोगों को एक फिटनेस सर्टिफिकेट ले जाना होगा. इसके अलावा पम्बा नदी में स्नान और मंदिर परिसर में रात में रुकने का बंदोबस्त नहीं होगा. बता दें कि पहले दिन मंदिर में सुबह 5 बजे से दर्शन शुरू हुए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement