पंचांग 13 जनवरी 2021 विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी और पूर्णिमांत पौष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज पौष कृष्ण पक्ष अमावस्या का दिन है. सूर्य उपरांत धनु राशि और चन्द्रमा मकर राशि पर संचार करेगा.
अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ घड़ी में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त और राहु काल जान सकते हैं. हम आपको अमृत काल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय भी बता रहे हैं. आइए जानते हैं आज का पंचांग.
सूर्य एवं चंद्रमा का समय
शुभ काल
भावना शर्मा