सनातन धर्म में हनुमान जी की पूजा करना और उपासना करना बहुत ही लाभदायक बताया गया है. बजरंगबली की पूजा के लिए मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार का दिन हनुमान जी की को समर्पित है. साथ ही शनिवार के दिन हनुमान जी की उपासना की जाती है. संकट मोचन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही जीवन में खुशहाली भी लौट आती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 12 राशियों में से 4 राशियों पर हनुमान जी की विशेष कृपा मानी जाती है.
1. मेष राशि
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि वालों पर बजरंगबली की विशेष कृपा बनी रहती है. ऐसी मान्यता है कि इस राशि के लोगों की इच्छा शक्ति बहुत ही मजबूत होती है. हनुमान जी के आशीर्वाद से मेष राशि के जातक कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करते हैं. इनके पास हमेशा पैसा रहता है. मेष राशि के जातकों को कुछ बुरी आदतें छोड़ देनी चाहिए. इन गलत आदतों के कारण आपके पास पैसे की कमी भी हो सकती है.
2. सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिंह राशि पर भी हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है. मान्यता है कि सिंह राशि वाले अगर हनुमान जी की पूजा करें तो उनका आर्थिक पक्ष मजबूत हो जाता है. इसके अलावा संकटमोचन उनकी सारी परेशानियां दूर कर देते हैं.
3. कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों पर भी हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है. इस राशि के लोगों को हर काम में सफलता मिलती है और उनके जीवन में सुख समृद्धि और खुशियां बनी रहती है. इसके अलावा हनुमान जी की विशेष कृपा से कुंभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी.
4. वृश्चिक
इस राशि के लोगों का महत्वपूर्ण काम में किसी भी तरह की कोई भी बाधा नहीं आती है. हनुमान जी हमेशा इस राशि के लोगों पर धन और अपनी कृपा बरसाते हैं. नौकरी में हमेशा तरक्की मिलती है.
aajtak.in