Lord Rama Mantra: भगवान राम के इन 10 चमत्कारी मंत्रों में छिपा है आपकी हर बड़ी समस्या का हल

राम नाम पूरे ब्रह्मांड में अलौकिक है. अतुलनीय है. राम नाम का जाप अद्भुत ऊर्जा का स्रोत है. ज्योतिषी बताते हैं कि 'राम' नाम से शरीर और मन में अलग ही तरह की प्रतिक्रिया होती है, जो हमें आत्मिक शांति देती है.

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir Ayodhya Ram Mandir

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

Lord Rama Mantra: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. अयोध्या में 22 जनवरी 2024 के दिन भव्‍य राम मंदिर का उद्घाटन होना है. राम नाम पूरे ब्रह्मांड में अलौकिक है. अतुलनीय है. राम नाम का जाप अद्भुत ऊर्जा का स्रोत है. ज्योतिषी बताते हैं कि 'राम' नाम से शरीर और मन में अलग ही तरह की प्रतिक्रिया होती है, जो हमें आत्मिक शांति देती है. आइए रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले आपको भगवान राम के शक्तिशाली मंत्रों के बारे में बताते हैं.

Advertisement

पहला मंत्र- राम
'राम प्रभु श्रीराम का पहला महामंत्र स्वयं उनका नाम है. 'राम' मुक्ति और मोक्ष पाने का मंत्र है. 'राम' सेहत की समस्या के लिए 'राम' नाम का जाप अचूक है. सुबह-शाम 108 बार 'राम' नाम का जाप कर सकते हैं. ये सिर्फ दो शब्दों का नाम नहीं बल्कि इसी में पूरी सृष्टि समाई है.

दूसरा मंत्र- रां रामाय नमः
इस मंत्र के जाप से बड़ी विपत्तियां दूर होती हैं. आरोग्य की प्राप्ति होती है. इस मंत्र का जाप करने वाले लोग हमेशा स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते हैं.

तीसरा मंत्र- श्रीराम जय राम, जय जय राम
भगवान राम का यह मंत्र बहुत असरदार माना जाता है. किसी भी संकट को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करें. बड़ी से बड़ी दुविधा से निकाल सकता है. प्रभु राम की असीम कृपा मिल सकती है.

Advertisement

चौथा मंत्र- ॐ रामाय हुं फट् स्वाहा।
यह भगवान राम का तांत्रिक मंत्र है. इस मंत्र के प्रयोग से वाद-विवाद और मुकदमेबाजी से मुक्ति मिलती है. इस मंत्र का जाप करने से बड़े कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है.

पांचवां मंत्र- ऊं रामचंद्राय नमः
कलह-क्लेश को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करें. घर-परिवार में लड़ाई झगड़ा हो या आपसी बैर, इस एक मंत्र का जाप करने से आपकी सारी समस्याएं हल हो सकती हैं.

छठा- ऊं रामभद्राय नमः
काम में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करें. दफ्तर या कारोबार में बड़ी तरक्की हासिल करने के लिए यह मंत्र बहुत ही लाभकारी माना गया है.

सातवां मंत्र- ऊं जानकी वल्लभाय स्वाहा
इस मंत्र के जाप से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी. भगवान राम के नाम में ही इतनी शक्ति है कि व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगते हैं.

आठवां मंत्र- ऊं नमो भगवते रामचंद्राय
विपत्ति के निवारण के लिए इस मंत्र का जाप करें. यदि आपके घर-परिवार पर कोई संकट मंडरा रहा है तो इस मंत्र का जाप करने से वो खुद ब खुद दूर हो जाएगा.

नौवां मंत्र- ऊं दशरथाय विद्महे सीता वल्लभाय धीमहि तन्नो श्रीरामः प्रचोदयात्
ये राम गायत्री मंत्र है. ये मंत्र सारे संकटों का शमन करने वाला है. ऋद्धि सिद्धि देने वाला है.

Advertisement

दसवां मंत्र- ऊं रामाय धनुष्पाणये स्वाहाः
इस मंत्र के जाप से मुकदमे संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इस मंत्र का जाप करने से आपके सभी बिगड़े काम संवर जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement