Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर राशिनुसार करें इन चीजों का दान, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

Akshaya Tritiya 2025: आज अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. अक्षय तृतीया पर खरीदारी के साथ दान-पुण्य का विशेष महत्व रहता है. पौराणिक मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किए गए पुण्य कार्यों जैसे जप-तप यज्ञ पितृ-तर्पण दान-पुण्य आदि का फल जीवन भर बना रहता है.

Advertisement
अक्षय तृतीया पर राशिनुसार करें ये चीजें दान अक्षय तृतीया पर राशिनुसार करें ये चीजें दान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

Akshaya Tritiya 2025: 30 अप्रैल यानी आज अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. अक्षय तृतीया पर खरीदारी के साथ दान-पुण्य का विशेष महत्व रहता है. इस दिन कई लोग सोना या चांदी खरीदते हैं. पौराणिक मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किए गए पुण्य कार्यों जैसे जप-तप यज्ञ पितृ-तर्पण दान-पुण्य आदि का फल जीवन भर बना रहता है. यही कारण है कि इसे अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. ऐसे में अगर आप इस खास दिन पर घर के इस स्थानों पर दीपक जलाते हैं तो इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन राशिनुसार क्या क्या चीजें दान करनी हैं.  

Advertisement

मेष

मेष राशि के लोग हरी वस्तु या सुंगधित वस्तु का दान करें, ऐसा करने से साढ़ेसाती का प्रभाव थोड़ा कम हो जाएगा.

वृषभ

वृषभ राशि के लोग पीली वस्तु जैसे केले, दाल या गेहूं का दान करेंगे तो आपके जीवन की मुश्किलें दूर होंगी. 

मिथुन

मिथुन राशि के लोग लाल वस्तु और मिठाई का दान करें, ऐसा करने से पारिवारिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और आर्थिक स्थिति लगातार बेहतर होती चली जाएगी. 

कर्क

कर्क राशि के लोग काली वस्तु जैसे काले तिल और उड़द की दाल का दान करें. ऐसा करने से जीवन की बड़ी से बड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी. 

सिंह

सिंह राशि के लोग सफेद वस्तु जैसे दूध, चावल और चीनी का दान करें. ऐसा करने से जीवन का तनाव दूर होगा. 

कन्या

अक्षय तृतीया के दिन कन्या वाले किसी निर्धन व्यक्ति को लाल फल का दान कर दे सेब का कर दे, अनार का कर दें या गुड़ का दान करें.

Advertisement

तुला  

पीली वस्तु या पीले वस्त्र का दान करना उत्तम होगा.

वृश्चिक  

काले वस्त्र या काली दाल का दान करना उत्तम होगा.

धनु 

हरी वस्तुओं का या सुगंधित वस्तुओं का दान करना शुभ होगा.

मकर  

लाल वस्तुओं या मीठी वस्तुओं का दान करना शुभ होगा.

कुम्भ  

पीली वस्तु का दान करना उत्तम होगा.

मीन  

उनके लिए सफेद खाने की चीज का दान करना उत्तम होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement