Aaj Ka Panchang: पंचांग 25 जनवरी 2021, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

aaj Ka Panchang 25 January 2021: आज पौष शुक्ल की द्वादशी तिथि और दिन सोमवार है. किसी शुभ कार्य को करने के लिए आप दैनिक पंचांग के जरिए अभिजीत मुहूर्त, अमृत काल, राहु काल, सूर्योदय व सूर्यास्त का समय जान सकते हैं.

Advertisement
Dainik Panchang 25 January 2021: आज का पंचांग Dainik Panchang 25 January 2021: आज का पंचांग

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

पंचांग 25 जनवरी 2021: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी और पूर्णिमांत पौष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज पौष शुक्ल की द्वादशी तिथि और दिन सोमवार है. सूर्य मकर राशि है, जबकि चन्द्रमा मिथुन राशि में संचार करेगा.


किसी शुभ कार्य को करने के लिए आप दैनिक पंचांग के जरिए अभिजीत मुहूर्त, अमृत काल, राहु काल, सूर्योदय व सूर्यास्त का समय जान सकते हैं. आइए जानते हैं आज का पंचांग.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 
 

  • अमांत: मार्गशीर्ष
  • नक्षत्र: म्रृगशीर्षा
  • आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा 
  • आज का राहुकाल: 08:34 AM से 09:56 AM तक है.

सूर्य और चंद्रमा का समय

  • सूर्योदय: 7:13 AM पर है.
  • सूर्यास्त: 6:05 PM पर है.
  • चन्द्रोदय: 3:02 PM पर है.
  • चन्द्रास्त: 5:00 AM पर है.

शुभ काल

  • अभिजीत मुहूर्त: 12:17 PM से 01:00 PM तक है.
  • अमृत काल: 04:25 PM से 06:08 PM तक है.
  • ब्रह्म मुहूर्त: 05:36 AM से 06:24 AM तक है.

अमृतसिद्धि योग और सर्वार्थसिद्धि योग- 25 जनवरी को 07:13 AM से 26 जनवरी को 01:55 AM तक है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement