Margshirsha Purnima 2025: हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष का महीना बहुत ही खास माना जाता है ठीक उसी तरह इस महीने की पूर्णिमा को भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बार इस विशेष पूर्णिमा का व्रत 4 दिसंबर 2025 यानी कल रखा जाएगा. (Photo: Pixabay)
मार्गशीर्ष पूर्णिमा साल की आखिरी पूर्णिमा कहलाती है. इसे अगहन और बत्तीसी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस लाभकारी पू्र्णिमा के दिन भगवान कृष्ण, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करना बहुत ही शुभ माना जाता है. (Photo: Pixabay)
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस खास दिन पर सत्यनारायण की पूजा भी की जाती है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष गलतियों से सावधान रहना चाहिए. (Photo: ITG)
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठें और सूर्योदय से पहले स्नान कर लें. कोशिश करें कि स्नान किसी पवित्र स्थल पर जाकर ही करें. इस दिन उपवास बेहद श्रद्धा, साफ-सफाई और निष्ठा के साथ करना चाहिए, वरना श्रीहरि नाराज हो जाते हैं. (Photo: Getty Images)
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन प्याज, लहसुन, मांस, मछली, शराब आदि तामसिक चीजों से दूर रहना चाहिए. वरना व्रत पूर्ण नहीं होता है. (Photo: Pixabay)
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन जरूरतमंद ब्राह्मण को भोजन कराएं और गरीबों को सामर्थ्य अनुसार दान-दक्षिणा जरूर दें. दान करते समय मन में अभिमान न लाएं. (Photo: Getty Images)
अगहन पूर्णिमा के दिन जातक को काले कपड़े पहनकर भगवान की पूजा नहीं करनी चाहिए और ना किसी काले रंग की चीज का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. (Photo: Getty Images)