सावन का दूसरा सोमवार आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

सावन के दूसरे सोमवार भगवान शिव की उपासना और व्रत का बड़ा महत्व होता है. उपवास रखकर शिव की पूजा और मंत्र जाप किए जाएं तो आर्थिक तथा पारिवारिक समस्याएं दूर हो सकती हैं.

Advertisement
सावन के दूसरे सोमवार कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न और क्या पूजा का शुभ मुहूर्त? सावन के दूसरे सोमवार कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न और क्या पूजा का शुभ मुहूर्त?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

श्रावण मास यानी सावन के महीने का आज दूसरा सोमवार है. इस दिन भगवान शिव की उपासना और व्रत का बड़ा महत्व होता है. उपवास रखकर शिव की पूजा और मंत्र जाप किए जाएं तो आर्थिक तथा पारिवारिक समस्याएं दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं सावन के दूसरे सोमवार कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त.

Advertisement

इस दिन की सामान्य पूजा विधि-

- इस दिन प्रातः काल स्नान करके श्वेत वस्त्र धारण करें.

- इसके बाद शिव जी को जल और बेल पत्र अर्पित करें.

- उनको सफेद वस्तु का भोग लगाएं.

- शिव मंत्र "नमः शिवाय" का जाप करें.

- रात्रि के समय भी शिव जी के समक्ष घी का दीपक जलाकर शिव मंत्र जप करें.

- इस दिन जलाहार और फलाहार ग्रहण करना उत्तम होगा. नमक और अनाज का सेवन न करें.

पढ़ें: 558 साल बाद 4 वक्री ग्रहों का योग, 2 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस

सावन के दूसरे सोमवार के प्रयोग-

अगर संतान न होने की समस्या हो

- शिव जी का शक्कर मिले हुए जल से अभिषेक करें

- जल की धारा शिवलिंग पर डालते जाएँ और रुद्राष्टक पढ़ते जाएँ

- शिव जी से संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें

Advertisement

- ये प्रयोग पति-पत्नी एक साथ करें तो ज्यादा उत्तम होगा.

अगर धन-संपत्ति की या आर्थिक समस्या हो-

- शिव जी को 108 बार दूर्वा अर्पित करें

- हर बार दूर्वा अर्पित करते समय "ॐ दारिद्रय दुःख दहनाय नमः शिवाय" कहें

- आपकी धन सम्बन्धी समस्या अवश्य दूर होगी

पूजा का शुभ मुहूर्त

शुभ मुहूर्त का समय: 13 जुलाई 2020 को सुबह 11 बजकर 59 मिनट से लेकर 12 बजकर 54 मिनट तक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement