Maha shivratri 2022 Wishes : महाशिवरात्रि पर अपने करीबियों को भेजें ये Wishes, Messages

Mahashivratri 2022 Status: इस साल महाशिवरात्रि आज (1 मार्च) मनाई जा रही है. चारों तरफ हर मंदिर, हर घर में ऊँ नम शिवाय और हर-हर महादेव का शोर गूंजता है. साथ ही, इस दिन लोग रातभर जाप कर पूरे दिन व्रत रखते हैं.

Advertisement
Maha Shivratri 2022 Wishes Maha Shivratri 2022 Wishes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

Mahashivratri Wishes: भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने वाले लोग महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के अवसर के रूप में मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि आज (1 मार्च) मनाई जा रही है. चारों तरफ हर मंदिर, हर घर में ऊँ नम शिवाय और हर-हर महादेव का शोर गूंजता है. साथ ही, इस दिन लोग रात भर जाप कर पूरे दिन व्रत रखते हैं. महाशिवरात्रि के दिन आप अपने करीबियों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां हमने आपके लिए कुछ मैसेजेस लिखे हैं.

Advertisement

Mahashivratri 2022 Wishes, Messages in hindi, Images, Quotes:  

हर हर महादेव बोले जो हर जन, 
उसे मिले समृद्धि, सुख और धन.
महाशिवरात्रि की बधाई.

शिव की महिमा अपरम्पार, 
शिव करते सब जन का उद्धार.
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे. 
एक पुष्प,एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार कर दे सबका उद्धार. 
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का. 
भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहे.
Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye.

ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, 
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत. 
जय शिव शंकर. हैप्पी शिवरात्रि.

भोले बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,
रातों-रात उसके भाग्य की पलट गई छाया,
बिन मांगे ही मिल गया सब कुछ,
जो फिर कभी किसी ने न पाया.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

Advertisement

> काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम,
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

लगा कि डूबेंगे, लेकिन तैर आएंगे हम भोले के भक्त हैं, 
हार कर नहीं जाएंगे.
Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye.

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.
हर हर महादेव,Happy Mahashivratri.

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
शिव की सोहबत में आपको मिले ज़िंदगी में सब कुछ,
जो कभी किसी ने न हो पाया.
Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement