Holika Dahan 2024 shubh Muhurt: होलिका दहन पर लगा भद्राकाल, होली जलाने के लिए बस इतने घंटे का है मुहूर्त

Holika Dahan 2024 Bhadra kaal: इस बार होलिका दहन भद्रा के बाद करना ही उचित होगा. 24 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 10.27 बजे से से शुरू होगा. इस मुहूर्त में होलिका दहन करने से कोई दोष नहीं लगेगा और आपका जीवन खुशहाल बना रहेगा.

Advertisement
 इस बार होलिका दहन के दिन भद्रा का अशुभ साया रहने वाला है. शास्त्रों के अनुसार, भद्राकाल में होलिका दहन करना वर्जित है. इस बार होलिका दहन के दिन भद्रा का अशुभ साया रहने वाला है. शास्त्रों के अनुसार, भद्राकाल में होलिका दहन करना वर्जित है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

Holika Dahan 2024 Bhadra and Muhurt: हर साल फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा की रात नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने के लिए होलिका दहन किया जाता है. इसे संवत जलाना भी कहते हैं. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. होलिका दहन में किसी वृक्ष कि शाखा को जमीन में गाड़कर उसे चारों तरफ से लकड़ी और उपले से ढककर निश्चित मुहूर्त में जलाया जाता है. फिर गेंहू की नई बालियाां और उबटन जलाया जाता है. ताकि पूरे साल आरोग्य कि प्राप्ति हो सके.

Advertisement

हालांकि इस बार होलिका दहन पर एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग बनने वाला है. दरअसल, इस बार होलिका दहन के दिन भद्रा का अशुभ साया रहने वाला है. शास्त्रों के अनुसार, भद्राकाल में होलिका दहन करना वर्जित है. आइए जानते हैं कि इस दिन भद्रा काल का समय और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है.

होलिका दहन पर भद्राकाल का समय (Holika dahan 2024 bhadra kaal timing)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहेगा. भद्राकाल सुबह से लेकर रात 10 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. भद्रा के दौरान होलिका दहन करने की सख्त मनाही है. ऐसी मान्यताएं हैं कि भद्रा के समय होलिका दहन करने से जीवन में समस्याएं आती हैं. इसलिए इस काल में होली कभी नहीं जलानी चाहिए.

होलिका दहन का मुहूर्त (Holika dahan 2024 shubh muhurt)
ज्योतिषविदों के अनुसार, होलिका दहन भद्रा के बाद करना ही उचित होगा. 24 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 10.27 बजे से लेकर रात 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में होलिका दहन करने से कोई दोष नहीं लगेगा और आपका जीवन खुशहाल बना रहेगा.

Advertisement

होलिका दहन के लाभ
होलिका दहन से मन की तमाम समस्याओं का निवारण हो सकता है. रोग, बीमारी और विरोधियों की समस्या से निजात मिल सकती है. आर्थिक बाधाओं से राहत मिल सकती है. ईश्वर की कृपा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. आप अलग-अलग चीजों को अग्नि में डालकर बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं.

होलिका की अग्नि में डालें ये चीजें
अच्छे स्वास्थ्य के लिए- काले तिल के दाने
बीमारी से मुक्ति के लिए- हरी इलाइयची और कपूर
धन लाभ के लिए- चन्दन की लकड़ी
रोजगार के लिए- पीली सरसों
वैवाहिक समस्याओं के लिए- हवन सामग्री
नकारात्मक ऊर्जा के लिए- काली सरसों

होलिका दहन का महाप्रयोग
होलिका दहन हो जाने के बाद उसकी थोड़ी सी राख ले आएं. इसको किसी पात्र में सुरक्षित रख लें. किसी महत्वपूर्ण कार्य पर जाने से पहले इसका तिलक लगाकर जाएं. कार्य में सफलता मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement