Bada Mangal 2024 Date: जब हनुमान ने तोड़ा था भीम का घमंड, पढ़ें बड़ा मंगल की रोचक कथा

Bada Mangal 2024 Date: इस साल पहला बड़ा मंगल 28 मई, दूसरा बड़ा मंगल 4 जून, तीसरा बड़ा मंगल 11 जून और चौथा बड़ा मंगल 18 जून को पड़ रहा है. इस दिन हनुमान जी के समक्ष चमेली के घी का दीपक जलाएं. उन्हें बूंदी के प्रसाद का भोग लगाएं और 5,11, 21, 51 या फिर 101 चोला चढ़ाएं.

Advertisement
इस साल पहला बड़ा मंगल 28 मई, दूसरा बड़ा मंगल 4 जून, तीसरा बड़ा मंगल 11 जून और चौथा बड़ा मंगल 18 जून को पड़ रहा है. इस साल पहला बड़ा मंगल 28 मई, दूसरा बड़ा मंगल 4 जून, तीसरा बड़ा मंगल 11 जून और चौथा बड़ा मंगल 18 जून को पड़ रहा है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

Bada Mangal 2024 Date : ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल, बूढ़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. कहते हैं कि इस दिन भगवान हनुमान की विधिवत उपासना से उनका आशीर्वाद पाया जा सकता है. इस साल पहला बड़ा मंगल 28 मई, दूसरा बड़ा मंगल 4 जून, तीसरा बड़ा मंगल 11 जून और चौथा बड़ा मंगल 18 जून को पड़ रहा है. इस दिन हनुमान जी के समक्ष चमेली के घी का दीपक जलाएं. उन्हें बूंदी के प्रसाद का भोग लगाएं और 5,11, 21, 51 या फिर 101 चोला चढ़ाएं. बड़ा मंगल को लेकर दो कथाएं बहुत प्रचलित है- पहली त्रेतायुग की और दूसरी द्वापर युग की

Advertisement

बुढ़वा मंगल से जुड़ी त्रेतायुग की कहानी
रामायण हो या फिर रामचरित मानस, सभी ग्रंथों में उल्लेखित है कि ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को ही सीता हरण के बाद ऋषिमूक्य पर्वत पर जंगल में भटकते हुए श्रीराम और लक्ष्मण हनुमान से मिले थे. भक्त और भगवान के इसी मिलन के उपलक्ष में आज तक ये परंपरा चली आ रही है.

बुढ़वा मंगल से जुड़ी द्वापर युग की कहानी
बुढ़वा मंगल से जुड़ी एक पौराणिक कहानी उस दौर की भी है, जब द्वापरयुग में कौरव पांडव आपस में युद्ध कर रहे थे. कहते हैं कि महाभारत काल में द्रौपदी के कहने पर भीम कमल पुष्प लेने के लिए गंधमादन पर्वत पर स्थित कमल सरोवर के पास पहुंच गए. लेकिन वहां हनुमान जी रास्ते में लेटे हुए थे और उनकी पूंछ रास्ते को घेरे हुई थी. भीम उसे लांघकर जाना नहीं चाहते थे. भीम ने हनुमान जी से कहा कि वे अपनी पूंछ को रास्ते से ​हटा लें ताकि वे आगे जा सके.

Advertisement

हनुमान जी मुस्कुराते हुए भीम की बातों को अनसुना कर दिया. हनुमान जी ने कहा कि तुम तो बलशाली हो, खुद ही मेरी पूंछ हटा दो और आगे चले जाओ. भीम इस बात से चिढ़ गए और हनुमान जी की पूंछ हटाने लगे. पहली बार में पूंछ टस से मस न हुई. फिर भीम ने पूरी ताकत लगाकर पूंछ को हटानी चाही, लेकिन वो पूंछ को हिला भी न सके.

हनुमान जी ने भीम के बलशाली होने के घमंड को क्षण भर में ही तोड़ दिया. जब भीम थक हार गए, तब उनको लगा कि यह कोई आम वानर नहीं हो सकते हैं. भीम ने हनुमान जी से क्षमा मांगी और अपने वास्तविक स्वरूप में दर्शन देने का आग्रह किया. तब हनुमान जी मुस्कुराए और फिर अपने विराट स्वरूप का दर्शन भीम को कराया. फिर भीम हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर वापस लौट आए. इस प्रकार से भीमसेन का घमंड चकनाचूर हो गया. कहते हैं कि तभी से इस ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल, बूढ़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाने लग.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement