अगस्त महीने में मानसून की वजह से राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, धौलपुर और भीलवाड़ा में स्थिति गंभीर है. सवाईमाधोपुर में 30 से ज्यादा गांव पानी में डूबे हुए हैं और 1 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और कई गांवों का संपर्क टूट गया है.