राजस्थान के ब्यावर में स्कूली छात्राओं को फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो नाबालिग लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें ब्लैकमेल करते थे और धर्म बदलने का दबाव डालते थे. आरोपियों के पास जाति के हिसाब से धर्म परिवर्तन का रेट कार्ड भी था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह एक संगठित गिरोह था जो स्कूली छात्राओं को निशाना बनाता था. इस घटना ने पूरे देश में चिंता पैदा कर दी है और माता-पिता को सतर्क रहने की जरूरत है.