आज तक के "ऑपरेशन माटी" ने राजस्थान में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. ये फैक्ट्रियां मार्बल की धूल, मिट्टी और रसायनों को मिलाकर नकली डीएपी, एसएसपी, एमओपी और जैविक खाद तक बनाकर प्रतिष्ठित ब्रांडों के नाम पर बेच रही हैं, जिससे खेत बंजर, किसान गरीब और जनता बीमार हो रही है. देखें ऑपरेशन माटी.