राजस्थान के सवाई माधोपुर में भारी बारिश और बाढ़ से गंभीर हालात हैं. सड़कें, घर, अस्पताल और दुकानें पानी में डूब गए हैं. सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी है. सवाई माधोपुर में अमरूद के खेत अब विशाल नदी में बदल गए हैं. तीन दिनों की बारिश से 15 से 20 एकड़ जमीन नाले से नदी में तब्दील हो गई. शहर के रास्ते सैलाब में डूबे हैं. घरों में पानी घुस गया है.