राजस्थान में मानसून की बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बूंदी में लगातार दो दिन की बारिश से दुगरी बांध ओवरफ्लो हो गया, जिससे गांवों में पानी भर गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चार से पांच फीट तक पानी जमा हो गया है. कोटा में भारी बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में जलभराव है. जिला प्रशासन ने सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया है.