राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. इस घटना में चार बच्चों की मौत हो गई और सत्रह बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से दस की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना पिपलोदी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना के समय हुई. स्कूल की इमारत जर्जर थी और बारिश के कारण छत ढह गई. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.