NEET Exam पेपर लीक को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने का प्रयास किया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और संगरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया के साथ कार्यकर्ता अचानक ट्रेन के आगे आ गए. हालांकि, पुलिस ने सबको खदेड़ दिया. लेकिन कांग्रेस विधायक प्लेटफार्म पर ही धरने पर बैठ गए.
इसके बाद जीआरपी पुलिस ने ट्रेन को रवाना कर विधायक सहित उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया. जिन्हें GRP थाना हसनपुरा ले जाया गया. NEET पेपर धांधली को लेकर यूथ कांग्रेस ने पहले ही प्रदेशभर में ट्रेन रोको आंदोलन का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. लेकिन जयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देने के लिए जयपुर जंक्शन से ही ट्रेन में सवार होकर गांधीनगर स्टेशन उतरे और ट्रेन के आगे आ गए.
इस दौरान विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि आज NEET परीक्षा को रद्द करने को लेकर राजस्थान में सभी संभाग स्तर पर रेल रोकने का काम युवा कांग्रेस ने किया है. पूरे देश भर में NEET को लेकर न सिर्फ़ विपक्ष बल्कि खुद सैकड़ों हजारों छात्र सड़कों पर आंदोलन कर रहे है. सरकार अपना हठधर्मी रवैया अपनाई हुई है.
प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि हम ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं लेकिन 10 साल युवाओं को सिर्फ़ बरगलाने और भटकाने के अलावा इन्होंने कुछ किया नहीं और अब कदम उठाने की बात कर रहे हैं. लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ज़िम्मेदारी लेते हुए नैतिक आधार पर इस्तीफ़ा देना चाहिए.
विशाल शर्मा