बीकानेर में 47 डिग्री पहुंचा तापमान, BSF के जवानों ने तपती रेत पर सेंका पापड़

गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीकानेर में पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां BSF के जवानों ने गर्म रेत पर पापड़ सेक लिया. अब इसका वीडियो वारयल हो रहा है.

Advertisement
10 मिनट में रेत में रखे पापड़ सिक गए (फोटो- वीडियो ग्रैब) 10 मिनट में रेत में रखे पापड़ सिक गए (फोटो- वीडियो ग्रैब)

aajtak.in

  • बिकानेर ,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • रेत के अंदर 10 मिनट तक रखे पापड़ सिक गए
  • वॉच टावर पर जवानों के लिए लगाए गए कूलर

राजस्थान के बीकानेर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात BSF के जवानों ने तपती रेत पर पापड़ सेका. दो जवानों ने कच्चे पापड़ को गर्म रेत में 10 मिनट के लिए दबाकर रख दिया, कुछ देर बाद जब नीचे से निकाला तो पापड़ पूरी तरह सिक चुके थे. 

इसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो के जरिए जवानों ने इस चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत पाने के लिए लोगों से संसाधन जुटाने की अपील भी की है. जिससे वो खुद को इस भयंकर गर्मी से बचा सकें. बता दें, भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात बीएसएफ के जवानों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए वॉच टावर्स पर पहली बार कूलर लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

पश्चिमी राजस्थान के सभी जिले गर्मी और लू की चपेट में हैं. बीकानेर में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. कई किलोमीटर फैले रेगिस्तान में शहरों की तुलना में ज्यादा गर्मी पड़ रही है. बीकानेर बॉर्डर की लंबाई 157 किलोमीटर के करीब है. बताया जा रहा है कि हर बीओपी के एरिया में तीन वॉच टावर पर कूलर लगाए गए हैं. कुल 150 कूलर लगाए जाएंगे अब तक 50 कूलर लगाए जा चुके हैं. 

बीओपी पर एक टैंकर कूलर में पानी भरने के लिए रखा गया है. बॉर्डर पर हर 6 घंटे बाद जवानों की ड्यूटी बदलती है. इस दौरान उन्हें हर 2 घंटे में छाछ और नींबू पानी सप्लाई किया जा रहा है. जवानों से कहा गया है कि वह खुद अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे. 

(इनपुट- Aparnesh Goswami)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement