राजस्थान में ट्रक और कार में भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

राजस्थान के अजमेर में ट्रक और कार के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. दरअसल पुष्कर से जयपुर जाते समय नारेली के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार संजय गुर्जर, मनीष मेघवंशी और प्रकाश गुर्जर की मौत हो गई.

Advertisement
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • अजमेर,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

राजस्थान में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार को एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई.

थाना प्रभारी श्याम सिंह चरण ने बताया कि पुष्कर से जयपुर जाते समय नारेली के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार संजय गुर्जर (22), मनीष मेघवंशी (20) और प्रकाश गुर्जर (25) की मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि अभी पांच दिनों पहले ही बूंदी में भी हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. यहां एक कार-डंपर की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया था कि कार सवार मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. सभी खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे, तभी बूंदी के नजदीक यह हादसा हुआ था. 

इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. इस घटना के बाद एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि कार सवार मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. सभी राजस्थान के जयपुर में हादसे का शिकार हो गए थे.

Advertisement

इससे पहले सिरोही में  एनएच -27 पर यात्रियों से भरी जीप की एक टैंकर से टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई थी जबकि 18 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. यह दुर्घटना पिण्डवाडा उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग -27 पर कांटल पुलिया के पास हुई थी. 

हादसा इतना जरबदस्त था कि जीप के परखच्चे उड़ गए थे. जीप में सवार कुछ लोग उदयपुर से पाली जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई थी. फोरलेन पर हुआ यह हादसा कितना जबरदस्त था इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जीप बुरी तरह से पिचक गयी थी. उसमें फंसे लोगों को जीप के हिस्सों को तोड़कर निकालना पड़ा था. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement