सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े बदमाशों को धमकाने वाली रेखा मीणा अरेस्ट, जानें कैसे बनी लेडी डॉन

करौली की लेडी डॉन रेखा मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रेखा पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी. जनवरी 2020 में रेखा मीणा तब सुर्खियों में आई जब उसने हिस्ट्रीशीटर पप्पुलाल मीणा को जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद से रेखा को लेडी डॉन कहा जाने लगा था.

Advertisement
लेडी डॉन रेखा मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो- सोशल मीडिया) लेडी डॉन रेखा मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो- सोशल मीडिया)

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

राजस्थान के करौली की लेडी डॉन रेखा मीणा को पुलिस गिरफ्तार किया है. हत्या के प्रयास के मामले में रेखा फरार चली रही थी. उसे जयपुर की रामनगरिया पुलिस ने दबोचा. करोली में रेखा और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमचे पर रील्स बनाने वाले लेडी डॉन रेखा मीणा अपनी विरोधी गैंग को हमेशा ललकारती थी. बताया जा रहा है कि 19 साल की रेखा मीणा को लेडी डॉन कहलवाना पसंद था. उससे इलाके के बड़े बड़े बदमाश भी डरते थे. रेखा मीणा अपने हर एक मूवमेंट की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती थी. जहां उसके हजारों फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

करौली के रहने वाले  योगेश जादौन ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि वह 29 नवंबर को स्कूल से घर लौट रहा था.  इसी दौरान दोपहर ढाई बजे अंजनी माता मंदिर के पास दो लड़कियां और चार लड़के शराब पी रहे थे. उसने इन्हें शराब पीने से टोका तो एक लड़के ने उस पर गोली चला दी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में रेखा भी नामजद थी और वह तभी से फरार चल रही थी. 

जयपुर ईस्ट डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि टोडाभीम के नांगला लाट की रहने आरोपी रेखा मीणा के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह जयपुर में मौजूद है. फिर पुलिस ने दबिश देकर उसे रामनगरिया से गिरफ्तार कर लिया. हत्या के प्रयास के मामले में वांछित लेडी डॉन रेखा मीणा को अब करौली पुलिस से हवाले कर दिया जाएगा. 

Advertisement

बता दें, 19 साल की रेखा करौली जिले के टोडाभीम स्थित नागल लाट गांव की रहने वाली है. उसकी मां का निधन हो चुका है और पिता कमल मीणा मजदूरी करते हैं. जनवरी 2020 में रेखा मीणा तब सुर्खियों में आई जब उसने हिस्ट्रीशीटर पप्पुलाल मीणा को जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी देने को वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने रेखा मीणा को गिरफ्तार किया था.  उसी दिन से रेखा मीणा करौली की डॉन नाम से कही जाने लगी. जनवरी 2022 में सुर्खियों में आने के बाद रेखा मीणा के नाम से फेसबुक पर कई अकाउंट और पेज बने हुए हैं. इन सभी अकाउंट पर रेखा मीणा की फोटो लगी है. रेखा सोशल मीडिया पर लाइव कर अपने दुश्मनों को खुलेआम ललकारती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement