Rajasthan: सिरोही के भारजा गांव में दीवार गिरने से 6 मजदूर मलबे में दबे, तीन की मौत

राजस्थान के सिरोही जिले के भारजा गांव में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक ढह गई, जिससे छह मजदूर मलबे में दब गए. इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस और राहत दल ने तत्काल रेस्क्यू कर सभी को अस्पताल पहुंचाया. गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement
दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत (Photo: Screengrab) दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत (Photo: Screengrab)

राहुल त्रिपाठी

  • सिरोही ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड के भारजा गांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से छह मजदूर मलबे में दब गए. हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यह हादसा सुबह 11 से 12 बजे के बीच का है. मजदूर एक मकान के निर्माण कार्य में जुटे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी. वहां मौजूद सभी मजदूर मलबे में दब गए.

Advertisement

दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही रोहिडा थाना प्रभारी माया पंडित टीम और राहत दल के साथ मौके पर पहुंचीं. मलबा हटाकर सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए तुरंत आबूरोड अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी माया पंडित ने बताया कि हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. घायल तीन मजदूरों का इलाज जारी है.

तीन मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया

हादसे की खबर जैसे ही गांव में फैली, वहां हाहाकार मच गया. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement