पाकिस्तानी कपल, भारत में अवैध एंट्री और रेगिस्तान में मौत... जैसलमेर में मिले थे लड़के-लड़की के शव, अब सामने आई पूरी कहानी

राजस्थान के जैसलमेर में बॉर्डर के पास बीते दिनों पाकिस्तान के लड़के और लड़की की लाशें मिली थीं. जांच में पता चला कि दोनों पाकिस्तान के घोटकी जिले से रेगिस्तान पार कर अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे. अब बताया जा रहा है कि दोनों रेगिस्तान में रास्ता भटक गए थे, इसी के चलते भीषण गर्मी और प्यास से तड़पते हुए दोनों की मौत हो गई.

Advertisement
इसी रेगिस्तान में रास्ता भटक गया था पाकिस्तानी कपल. (Screengrab) इसी रेगिस्तान में रास्ता भटक गया था पाकिस्तानी कपल. (Screengrab)

विमल भाटिया

  • जैसलमेर,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

बीते दिनों राजस्थान के जैसलमेर में बॉर्डर के पास रेगिस्तान में एक लड़का और लड़की की लाश मिली थी. जांच हुई तो पता चला कि दोनों पाकिस्तानी हैं. इसके बाद से एजेंसियां इस बात की जांच कर रही थीं कि आखिर दोनों भारत के इस इलाके में कैसे पहुंचे और दोनों की मौत कैसे हुई. अब दोनों के रिश्तेदारों ने दोनों की मौत की कहानी साझा की है. बताया जा रहा है कि दोनों जैसलमेर में बॉर्डर के पास बसे गांव सादेवाला में रास्ता भटक गए थे, इसके बाद प्यास और डिहाइड्रेशन की वजह से दोनों की मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 17 साल का रवि कुमार और शांति बाई पाकिस्तान के घोटकी जिले के सिंध के बीरपुर माथेलो तहसील के रहने वाले थे. दोनों पाकिस्तान के घोटकी से रवाना हुए, तब वे बाइक पर थे, साथ में कपड़ों का बैग सहित पानी का 5 लीटर का केन था. मृतक के परिजन गुलशन कुमार ने बताया कि पाकिस्तान का घोटकी जिला अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक बॉर्डर से करीब 50 किलोमीटर दूर है.

रवि और शांति बाई घोटकी से पहले बाइक से नूरफकीर (नूरपुरी) की दरगाह पहुंचे, उन्हें बीच में रोका, तब उन्होंने दरगाह पर हाजिरी लगाने की बात कही, फिर वे दरगाह गए. भारत-पाक बॉर्डर नूरफकीर (नूरपुरी) दरगाह से 20 किलोमीटर है, जबकि दोनों का गांव इस दरगाह से करीब 30 किलोमीटर दूर है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़के-लड़की की लाशें जैसलमेर बॉर्डर के पास मिलीं, प्यास से मौत या लव स्टोरी का एंगल? जांच में जुटीं एजेंसियां

Advertisement

दरगाह पर हाजिरी लगाने के बाद आगे रेगिस्तान देखकर बाइक और कपड़ों से भरा बैग वहीं छोड़ दिया और रेतीले इलाके में भारतीय सीमा की ओर रवाना हो गए. दोनों के पास पानी का केन था. 22 जून की सुबह भारतीय सीमा में घुसकर साधेवाला क्षेत्र में पहुंचे. इसके बाद बॉर्डर से करीब 12 किलोमीटर दूर दोनों मृत पाए गए.

जिस जगह पर दोनों के शव मिले, वह जगह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 12 से 13 किमी दूर है. अनुमान है कि दोनों कम से कम 35 से ज्यादा किलोमीटर तक रेतीले टीलों पर पैदल चले होंगे और भारत में आकर टीलों में रास्ता भटक गए होंगे. इस क्षेत्र में उन दिनों भीषण गर्मी थी. तापमान 48 से 50 डिग्री तक पहुंच गया था. परिजनों का कहना है कि 21 जून को रवि कुमार की अपने पिता के साथ कहासुनी हो गई थी. इसके बाद बाइक, कपड़ों से भरा बैग और पानी का केन, बिस्किट लेकर पाकिस्तान से रवाना हो गया था.

इस मामले को लेकर पाकिस्तान में उनके पिता ने यहां के एक अन्य रिलेटिव को ये भी जानकारी दी थी कि भारत-पाकिस्तान की सीमा क्रॉस करने से पहले उसने भारत आने के लिए वीजा अप्लाई करने की कोशिश की थी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के कारण दोनो देशों के बीच आवाजाही बंद हो गई थी. इसी के बाद उसने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्रॉस करने का निर्णय किया था, जिसका उसके पिता और भाई ने विरोध किया था. 21 जून को हुए झगड़े के बाद रवि ने घर छोड़ दिया था.

Advertisement

जैसलमेर में पाकिस्तानी हिंदू विस्थापतो के नेता दिलीप कुमार सोढा ने बताया कि रवि कुमार और शांति बाई की शादी 4 महीने पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले के तहसील मीरपुर मिथलो में हुई थी. दोनों ने शादी रचाकर भारत में सुरक्षित और खुशहाल जिंदगी बिताने के सपने संजोए थे. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी चैनल्स और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स फिर एक्टिव, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगा था बैन

उन्होंने भारत आने के लिए वीजा भी एप्लाई किया था, लेकिन वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के कारण वीजा नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में उन्होंने अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में घुसने का प्लान बनाया. हालांकि, उसके पिता ने उसे ऐसा करने से मना भी किया. इसको लेकर पिता-पुत्र में झगड़ा भी हुआ था, लेकिन रवि कुमार शांति बाई के साथ भारत के लिए निकल पड़ा था. इसके बाद रवि और शांति बाई अवैध रूप से तारबंदी क्रॉस कर भारत में घुस तो गए, लेकिन कई किलोमीटर चलने के बाद बिबियांन रेगिस्तान में रास्ता भटक गए और भीषण गर्मी में प्यास व डिहाइड्रेशन के कारण दोनों ने दम तोड़ दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement