विवाद के बाद महिला ने बेटे संग तालाब में लगाई छलांग, पति ने खेत में कीटनाशक पीकर दे दी जान

राजस्थान के हनुमानगढ़ में पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने बेटे संग तालाब में कूद कर जान दे दी. पति को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने भी खेत में कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली. मृतकों की पहचान सोनिया, उनके बेटे मयंक, और पति प्रीतम के रूप में हुई है. शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • हनुमानगढ़,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने आठ साल के बेटे के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि पति ने खेत में कीटनाशक पीकर जान दे दी. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनिया (35), उनके बेटे मयंक (8) और पति प्रीतम (38) के रूप में हुई है. यह दर्दनाक घटना हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना क्षेत्र के शेर्डा गांव में घटी.

Advertisement

पारिवारिक विवाद बना वजह

भिरानी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार, शुरुाती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. विवाद बढ़ने के बाद सोनिया अपने बेटे मयंक को लेकर गांव के तालाब में कूद गई, जिससे दोनों की मौत हो गई.

इधर, पत्नी और बेटे की मौत की खबर सुनते ही आहत प्रीतम ने खेत में जाकर कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement