बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान

राजस्थान के धौलपुर जिले में आज यानी शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. इससे खेतों में खड़ी गेहूं के साथ-साथ नगदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों ने फसलों की भारी क्षति पर सरकार से सर्वे कराने और मुआवजे की मांग की है.

Advertisement
wheat damaged due to hailstorm wheat damaged due to hailstorm

उमेश मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच आज यानी शुक्रवार को अचानक तेज आंधी के साथ भारी बारिश देखने को मिली. वहीं, बारिश के साथ-साथ करीब 20 से 25 मिनिट तक ओलावृष्टि भी हुई. इस वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना है. ऐसे में किसानों के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है.

Advertisement

इस महीने की शुरुआत से ही धौलपुर जिले में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही थी. ऐसे में मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट भी जारी किया था. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश होने के आसार बन रहे हैं.

गेहूं के साथ नगदी फसलों को हुआ नुकसान

इस समय कई जगह गेहूं की कटाई शुरू हो गई है, जबकि कई जगहों पर कटाई होने वाली है. ऐसे में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि ने जिले के मनियां गांव के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इससे खेतो में कटने के लिए खड़ी गेहूं की फसल के साथ नगदी फसल, जिनमें धनिया, टमाटर, बैगन, गाजर, गोभी आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इससे कितना बड़ा नुकसान हुआ है ये तो वक्त बताएगा. लेकिन किसानों की परेशानियों में इजाफा जरूर हुआ है.

Advertisement

किसानों को सरकार से मुआवजे की उम्मीद 

जिले में हुई बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस पर इलाके के किसानों ने बताया कि इस बार गेहूं की फसल लगाने में उन्हें कड़ी मेहनत के साथ काफी पैसे खर्च करने पड़े थे. तब जाकर फसल को इस मुकाम तक पहुंचाया था. लेकिन मौसम की मार ने सब पर पानी फेर दिया. इस नुकसान कि भरपाई के लिए किसान अब सरकार की तरफ उम्मीद लगा रहे हैं. वह सरकार से इसका सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में जब तक किसानों को इस नुकसान का उचित मुआवजा सरकार से नहीं मिलती है. तब तक किसानों को राहत नहीं मिलने वाली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement