राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज, छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और छात्र नेताओं पर राजस्थान पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसमें कई छात्र घायल हो गए तो कई को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

Advertisement
राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

जयपुर में छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने की मांग को लेकर जारी छात्रों का आंदोलन उग्र हो चुका है. राजस्थान यूनिवर्सिटी परिसर में गुरूवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जहां पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर छात्रों की धुनाई की. इस दौरान पुलिस की लाठी से कई छात्र घायल भी हो गए तो कुछ छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. हालांकि कुछ छात्रों ने पुलिस पर पत्थर भी बरसाए, जिन्हें पुलिस ने डंडे की फटकार से खदेड़ दिया, लेकिन छात्र पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए. 
 

Advertisement
छात्र नेता अभिषेक चौधरी

वहीं पुलिस के इस रवैये पर छात्र नेताओं ने गहरी नाराजगी व्यक्ति की और उसे दमनकारी करार दिया. छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के सामने अपनी बात रख रहे थे, लेकिन छात्र संघ चुनाव के आंदोलन को लाठी के दम पर कुचला जा रहा है. उनका आरोप है कि यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है, जबकि यह छात्र है कोई गुंडे नहीं जो पुलिस दौड़ा-दौड़ा कर पीट रही है. 

छात्र नेता महेश चौधरी

वहीं छात्र प्रतिनिधि महेश चौधरी का आरोप है कि पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ छात्रों पर बर्बरता की है और उन्हें बेरहमी से पीटा है. कई छात्रों के हाथ-पैर टूट गए तो कई छात्रों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें पुलिस हॉस्पिटल ले जाने के बजाय बेवजह हिरासत में लेकर परेशान कर रही है.

Advertisement

हालांकि छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने कहा कि उन्होंने गांधीवादी तरीके से सभी पूर्व छात्र नेताओं से चिट्टी लिखवा सरकार तक अपनी बात पहुंचाई. उसमें भाजपा और कांग्रेस सभी नेताओं का समर्थन मिला और यही वजह है कि विधानसभा तक उसकी गूंज उठी लेकिन फिर भी सरकार मांग नहीं मान रही है. ऐसे में राजनीति में भविष्य देखने वाले छात्र बिना छात्र संघ चुनाव कैसे आगे बढ़ेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement