बकरियों ने ऐसे नकली करंसी की फैक्ट्री तक पहुंचाया, 85 लाख के जाली नोट बरामद

राजस्थान के जयपुर में बकरियों की वजह से पुलिस ने जाली नोट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही भारी मात्रा में जाली नोट भी बरामद किये हैं. जानते हैं कैसे बकरियों ने पुलिस को जाली नोट छापने की फैक्ट्री तक पहुंचाया.

Advertisement
जयपुर में मिला जाली नोट छापने की फैक्ट्री जयपुर में मिला जाली नोट छापने की फैक्ट्री

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

जयपुर में एक पशुपालक ने 14 अगस्त को अपनी 80 बकरियां सुरेंद्र सिंह नाम के शख्स को नौ लाख रुपये में बेच दी. सुरेंद्र सिंह बकरियों को ट्रक में भरकर चला गया. इसके बाद जब पशुपालक ने नोटों को गौर से देखा तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि सभी नोट नकली थे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो जाली नोट छापने के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ. दरअसल, सुरेंद्र सिंह और शिवम सिंह नाम के आरोपियों ने धोखे से एक पशुपालक को 9 लाख रुपये के जाली नोट थमाकर उसकी 80 बकरियां लेकर चलते बने थे. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी. 

Advertisement

बकरी बेचने वालों को थमाए 9 लाख के जाली नोट
बकरी खरीदने वाले  शातिर आरोपियों में बाप और बेटे के अलावा एक अन्य आरोपी भी शामिल था. येलोग घर पर ही नकली नोट छापकर उसे मार्केट में असली की जगह चलाते थे. उनलोगों के इस शातिरपने का खुलासा तब हुआ. जब उन्होंने एक पशुपालक से उसकी 80 बकरियां खरीद उसे 9 लाख के नकली नोट थमा दिए. जब पुलिस ने इसी धोखाधड़ी की पोल पट्टी खोली तो नकली नोटों का जखीरा देख उसके भी होश उड़ गए.

जाली नोट थमाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि  थाना बगरू क्षेत्र में बीते 14 अगस्त को एक व्यक्ति को झांसा देकर शातिर आरोपियों ने उसकी 80 बकरियां ट्रक में लेकर चले गये. इस मामले में सुरेन्द्र सिंह और उसके बेटे शिवम सिंह के अलावा एक अन्य प्रेमचन्द को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही मामले में एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया गया.

Advertisement

आरोपियों से पूछताछ में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का खुलासा
अमित कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के कब्ज से एक कार बरामद हुई.  उसकी तलाशी में 500-500 रुपये कीमत के 9 लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए. ऐसे में जाली नोटों की गंभीरता को देखते आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के बाद 20 अगस्त को आरोपी सुरेन्द्र सिंह, शिवम सिंह और प्रेमचन्द सैनी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाली नोटों के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई. 

85 लाख रुपये के जाली नोट और दो प्रिंटर जब्त
पूछताछ के आधार पर आरोपियों के बताए अनुसार झोटवाड़ा के नानूपुरी कॉलोनी के एक घर में दबिश दी गई. वहां जाली नोटों का जखीरा मिला. मौके पर मिले 500-500 रुपये के 85,94,000 रुपये के जाली नोट बरामद हुए. साथ ही दो प्रिन्टर व दो कटर भी मिले. फिलहाल तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. इसमें कई खुलासे हो सकते है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement