राजस्थान: डीजे पर डांस कर रही महिला की जेनरेटर में फंसी चुनरी, दर्दनाक मौत

राजस्थान के बालोतरा में डीजे पर डांस करते -करते एक महिला की चुनरी जनरेटर में फंस गई. इसके बाद महिला के बाल और सिर भी जेनरेटर की चपेट में आ गए और सिर फट गया. इस कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. फिर तुरंत जेनरेटर बंद किया गया.

Advertisement
जेनरेटर में बाल फंस जाने के कारण हुई महिला की मौत जेनरेटर में बाल फंस जाने के कारण हुई महिला की मौत

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

बालोतरा जिले के कुंडल  गांव में महिलाएं डीजे पर नाचते-गाते कृष्ण प्रतिमा का विसर्जन करने तालाब पर पहुंची थी. इस दौरान डांस कर रही एक महिला की चुनरी जेनरेटर में फंस गई. इस वजह से उसका सिर चलते जेनरेटर की चपेट में आ गया और बाल समेत सिर की खाल खींच गई. इस वजह महिला की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

बताया जाता है कि जिले के कुंडल गांव में 36 वर्षीय माफी देवी गांव की महिलाओं के साथ कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण की प्रतिमा को नौका विहार करवाने गई थी. इस दौरान कई महिलाएं डीजे की धुन पर डांस कर रही थीं. डांस करते- करते माफी देवी पास ही चल रहे जनरेटर की चपेट में आ गईं.

चुनरी फंसने के बाद महिला का सिर भी चपेट में आया
जेनरेटर की चपेट में आने से पहले महिला की चुनरी जनरेटर में फंस गई. उसके बाद महिला के बाल जेनरेटर में फंस गए. इससे बाल समेत उसके सिर की चमड़ी अलग हो गई. यह देख आसपास मौजूद महिला -पुरुषों में हड़कंप मच गया. घायल महिला को बालोतरा के नाहटा अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

घटना से मच गया हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची सिवाना थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सिवाना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतका माफी देवी के पति खेती का काम करते हैं और उनके 4 बच्चे हैं. इसमें 1 बेटी और 3 बेटे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement