कुत्ते की बेरहमी से पिटाई करने वाला युवक गिरफ्तार, मेनका गांधी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

राजस्थान के प्रतापगढ़ में कुत्ते की बेरहमी से पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के खिलाफ यह कार्रवाई पूर्व केंद्रीय मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी की शिकायत पर की गई. उन्होंने जिले के एसपी को कुत्ते की पिटाई का वायरल वीडियो भेजा था. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • प्रतापगढ़,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक द्वारा कुत्ते की बेरहमी से पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर की गई, जिसे पूर्व केंद्रीय मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने SP विनीत कुमार बंसल को भेजा था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में आरोपी युवक को एक कुत्ते को बुरी तरह पीटते हुए देखा जा सकता है. वीडियो आरोपी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था. इस वीडियो को देखने के बाद मेनका गांधी ने इस पर संज्ञान लिया और इसकी शिकायत प्रतापगढ़ पुलिस को भेजी. शिकायत के बाद साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी गई.

Advertisement

SP विनीत बंसल ने बताया कि साइबर सेल ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे दिनेश मीणा के रूप में चिन्हित किया गया. इसके बाद केसरीयावद थाना प्रभारी (SHO) को जानकारी दी गई, SHO और उनकी टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं. इस घटना के सामने आने के बाद पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. सोशल मीडिया पर भी आरोपी की निंदा करते हुए उसे सख्त सजा देने की मांग की जा रही है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इस तरह की घटनाओं को सोशल मीडिया पर देखकर अनदेखा न करें, बल्कि इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि दोषियों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जा सके.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement