राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक द्वारा कुत्ते की बेरहमी से पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर की गई, जिसे पूर्व केंद्रीय मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने SP विनीत कुमार बंसल को भेजा था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में आरोपी युवक को एक कुत्ते को बुरी तरह पीटते हुए देखा जा सकता है. वीडियो आरोपी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था. इस वीडियो को देखने के बाद मेनका गांधी ने इस पर संज्ञान लिया और इसकी शिकायत प्रतापगढ़ पुलिस को भेजी. शिकायत के बाद साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी गई.
SP विनीत बंसल ने बताया कि साइबर सेल ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे दिनेश मीणा के रूप में चिन्हित किया गया. इसके बाद केसरीयावद थाना प्रभारी (SHO) को जानकारी दी गई, SHO और उनकी टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं. इस घटना के सामने आने के बाद पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. सोशल मीडिया पर भी आरोपी की निंदा करते हुए उसे सख्त सजा देने की मांग की जा रही है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इस तरह की घटनाओं को सोशल मीडिया पर देखकर अनदेखा न करें, बल्कि इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि दोषियों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जा सके.
aajtak.in