राजस्थान सरकार ने जयपुर में 85 करोड़ से तैयार कराया गांधी म्यूजियम, 2 अक्टूबर को होगी शुरुआत

राजस्थान के जयपुर में महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर 'गांधी दर्शन संग्रहालय' (गांधी वाटिका) शुरू किया जाएगा. यह संग्रहालय 85 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसका उद्देश्य महात्मा गांधी के जीवन, उनके आदर्शों और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका को आधुनिक डिजिटल तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत करना है.

Advertisement
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी ने खूब रेल यात्रा की (फोटो-Getty image) स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी ने खूब रेल यात्रा की (फोटो-Getty image)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 154वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को 'गांधी दर्शन संग्रहालय' (गांधी वाटिका) को जनता के लिए खोलने का फैसला लिया है. यह संग्रहालय जयपुर के सेंट्रल पार्क में बनाया गया है. यहां महात्मा गांधी के जीवन और उनके विचारों की झलक दिखेगी.

एजेंसी के अनुसार, राजस्थान सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गांधी वाटिका के सुचारु संचालन और प्रबंधन के लिए एक विशेष समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समिति में पुरातत्व और संग्रहालय विशेषज्ञों के साथ-साथ पर्यटन विभाग के अनुभवी अधिकारियों की सेवाएं ली जाएंगी, ताकि वाटिका का बेहतरीन संचालन सुनिश्चित किया जा सके.

गांधी के जीवन पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी

पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग के सचिव रवि जैन ने बताया कि इस संग्रहालय में महात्मा गांधी की जीवन यात्रा को डिजिटल और नई तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गुजरात विद्यापीठ के नए वीसी बने डॉ. हर्षद पटेल, संस्थान से जुड़ा है महात्मा गांधी-सरदार पटेल समेत कई दिग्गजों का नाम

संग्रहालय के एक हिस्से में गांधी के दक्षिण अफ्रीका प्रवास और भारत में ब्रिटिश शासन के आगमन की कहानी दिखाई जाएगी. दूसरे हिस्से में भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ गांधी के नेतृत्व में चलाए गए आंदोलनों को प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि तीसरे हिस्से में गांधी के साहित्य और उनके विचारों को प्रदर्शित किया जाएगा.

Advertisement

85 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है म्यूजियम

गांधी वाटिका का संचालन और रखरखाव जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है. इस संग्रहालय का निर्माण 85 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यहां महात्मा गांधी के आदर्श और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement