30 साल के मौलाना ने 19 वर्ष की लड़की से चुपके से किया निकाह, फिर कुछ यूं आया ट्विस्ट

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में 30 वर्षीय मौलाना और 19 साल की लड़की SP के पास सुरक्षा (Protection) की मांग करने पहुंचे. दोनों ने SP से कहा कि उन्होंने एक दूसरे से आपसी रजामंदी से निकाह कर लिया है. दोनों के परिवार वाले इसके विरोध में हैं. उनसे जान का खतरा बताते हुए उन्होंने सुरक्षा की मांग की.

Advertisement
मौलाना ने 19 साल की लड़की से की शादी. (Representational image) मौलाना ने 19 साल की लड़की से की शादी. (Representational image)

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST
  • समाज के लोगों ने किया मौलाना की शादी का विरोध
  • लड़की के गांव में अल्पसंख्यक बच्चों को तालीम देने पहुंचा था मौलाना

Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले की एक लड़की ने मौलाना के साथ बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक (SP) दीपक भार्गव के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. दोनों का कहना है कि उन्होंने आपसी रजामंदी से एक दूसरे से निकाह किया है, लेकिन दोनों के परिवार पक्ष के लोगों से उन्हें खतरा है.

दरसअल, 19 वर्षीय लड़की पाली जिले के एक गांव की निवासी है. तीन दिन पहले वह घर से चली गई थी. वहीं मौलाना अब्दुल गनी का घर बाड़मेर के देरासर में है. अब्दुल गनी पिछले 7-8 महीने से पाली के एक गांव में अल्पसंख्यक बच्चों को तालीम देने का काम कर रहा था. जब मौलाना को गांव में रहने को कोई घर नहीं मिला तो लड़की के पिता ने उसे अपने घर में पनाह दी. उसके यहां रहते हुए लड़की और मौलाना एक दूसरे को पसंद करने लगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लड़की ने परिवार को बिना बताए की Love मैरिज, गुस्साए भाई ने बहाने से बुलाया और फिर...

दोनों का कहना है कि उन्होंने एक दूसरे की रजामंदी से निकाह कर लिया है. लड़की और मौलाना अब्दुल गनी ने कहा कि दोनों ने एक माह पहले ही आपसी रजामंदी से एक दूसरे से निकाह कर लिया था. वे दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं, लेकिन अब दोनों को परिवार वालों से जान का खतरा है.

लड़की के घर से चले जाने के बाद उसके परिजनों ने पाली के एक थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. अपने स्तर पर भी ढूंढ़ा, लेकिन लड़की नहीं मिली. मौलाना और लड़की के बाड़मेर पहुंचने पर बाड़मेर पुलिस ने पाली पुलिस को सूचना दी. इस पर पाली पुलिस और लड़की के परिजन बाड़मेर पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement