कोटा में हाईवे पर निकला 10 फीट का अजगर, टोल स्टाफ ने रोकी गाड़ियां, स्नेक कैचर ने बचाई जान

राजस्थान के कोटा में नेशनल हाईवे पर देर रात 10 फीट लंबा अजगर निकल आया. नयागांव टोल प्लाजा के पास अजगर को देखकर वाहनों की रफ्तार थम गई. टोल स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ियों को रोक दिया और स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

Advertisement
हाईवे पर पकड़ा 10 फीट लंबा अजगर (Photo: Screengrab) हाईवे पर पकड़ा 10 फीट लंबा अजगर (Photo: Screengrab)

चेतन गुर्जर

  • कोटा ,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

राजस्थान के कोटा जिले में देर रात नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क के बीच 10 फीट लंबा अजगर निकल आया. यह घटना नयागांव टोल प्लाजा के पास हुई. रात करीब एक बजे अजगर धीरे-धीरे सड़क पार कर रहा था. टोल कर्मियों ने तुरंत वाहनों की रफ्तार रोक दी ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो.

अजगर के सड़क पार करने के बाद वह टोल प्लाजा की वाहन वजन तोलने वाली मशीन के नीचे जाकर छिप गया. टोल स्टाफ ने तुरंत इस बात की जानकारी शिफ्ट इंचार्ज को दी. मौके पर पहुंचे इंचार्ज ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया. उन्होंने करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement

नेशनल हाईवे पर निकला 10 फीट लंबा अजगर

गोविंद शर्मा ने बताया कि अजगर करीब 10 फीट लंबा और काफी भारी था. वह संभवतः पास के जंगल से भटककर हाईवे पर आ गया होगा. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते टोल कर्मियों ने गाड़ियां नहीं रोकी होतीं, तो अजगर किसी बड़े वाहन की चपेट में आ सकता था.

अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा 

रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से लाडपुरा के जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया. इस पूरे मामले की सूचना वन विभाग को भी दी गई. टोल स्टाफ और स्नेक कैचर की सूझबूझ से न केवल एक वन्यजीव की जान बची बल्कि संभावित हादसा भी टल गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement