राजस्थान: लव मैरिज से नाराज थे पत्नी के घरवाले, दामाद की कर दी हत्या, खेत में मिला शव

राजस्थान के नागौर जिले में एक युवक की हत्या कर दी गई, जिसका शव खेत में मिला है. मृतक सहदेवराम ने कुछ महीने पहले प्रेम विवाह किया था. शनिवार को अजमेर जाते समय उसकी पत्नी के परिजनों ने उसे अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पीट-पीटकर हत्या की पुष्टि हुई है.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नागौर,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

राजस्थान के नागौर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नागौर जिले के रतंगा गांव निवासी 28 साल के सहदेवराम की शनिवार को हत्या कर दी गई. आरोप है कि हत्या उसकी पत्नी के परिजनों ने की और उसका शव एक खेत में बरामद किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सहदेवराम ने नवंबर 2023 में करिश्मा नामक युवती से प्रेम विवाह किया था. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी, जिससे लड़की के परिवारवाले नाराज थे. यह नाराजगी आखिरकार एक खौफनाक अंजाम तक पहुंची.

Advertisement

शनिवार को सहदेवराम अपने पिता के साथ नागौर से अजमेर किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए गया था. अजमेर बस स्टैंड पर उसकी पत्नी की बहन और बहनोई ने उसे रोका और अपने साथ ले गए. सहदेवराम ने पिता से कहा कि वो थोड़ी देर में वापस आएगा और उन्हें वहीं इंतजार करने को कहा.

काफी समय बीत जाने के बाद जब सहदेवराम वापस नहीं लौटा तो उसके पिता को चिंता हुई. उन्होंने आस-पास तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय पुलिस थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पिता ने आशंका जताई कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी हो सकती है.

शाम होते-होते पुलिस को सूचना मिली कि नागौर जिले के एक खेत में एक युवक का शव पड़ा है. जब पुलिस ने जांच की तो पुष्टि हुई कि वह शव सहदेवराम का ही है. शुरुआती जांच में पता चला कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है.

Advertisement

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे पत्नी के परिजनों की भूमिका सामने आ रही है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या की पृष्ठभूमि और साजिश की गहराई से जांच की जा रही है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement