Mahashivratri 2024: कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलसे

शिवरात्रि के मौके पर राजस्थान के कोटा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. शिव बारात निकाले जाने के दौरान लोहे का एक पाइप हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे वहां करंट फैल गया और 14 बच्चे इससे झुलस गए. इसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है. अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों का अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है.

Advertisement
शिवरात्रि के मौके पर कोटा में बड़ा हादसा शिवरात्रि के मौके पर कोटा में बड़ा हादसा

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

शिवरात्रि के पावन मौके पर राजस्थान के कोटा में एक बड़ा हादसा हुआ है. शिव बारात निकाले जाने के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए हैं. हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई. बच्चों को लेकर लोग अस्पताल की तरफ भागे. 

सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों से मिलने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंचे.

Advertisement

एसपी सिटी ने बताया कैसे हुआ हादसा

कोटा की एसपी (सीटी) अमृता धवन ने बताया कि यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुई. कुछ लोग कलश में पानी भरने के लिए इकट्ठा हुए थे जिसमें 20-25 बच्चे और महिला-पुरुष शामिल थे.

एसपी ने कहा, 'इसी में एक बच्चे के हाथ में 20 से 22 फुट का लंबा लोहे का पाइप था जो ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से टकरा गया जिससे करंट फैल गया. इसी दौरान वहां मौजूद अन्य बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए.'

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर उनको उपचार दिया जा रहा है. हमारी पहली कोशिश यही है कि सभी बच्चों का इलाज अच्छे से हो. उन्होंने कहा कि इसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है और वो 100 फीसदी तक झुलस चुका है जबिक एक अन्य बच्चे को 50 फीसदी बर्न इंजरी हुई है. बाकी बच्चे उससे कम प्रभावित हुए हैं. महिला अधिकारी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मैं खुद भी वहीं जा रही हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement